राजस्थान की बॉक्सर ललिता ने सर्बिया में गोल्डन पंच लगाया। इतना ही नहीं वह गोल्डन ग्लव्स टूर्नामेंट की बेस्ट बॉक्सर भी रहीं। चूरू जिले के भगेला गांव की बेटी ललिता ने 10 से 17 जुलाई तक आयोजित इस टूर्नामेंट के 69 किलो में स्वर्ण पदक जीता।
बॉक्सिंग कोच द्रोणाचार्य अवार्डी जगदीश सिंह ने बताया कि इस साल ललिता का यह लगातार तीसरा गोल्ड है। इससे पहले ललिता ने अप्रैल में बैंकॉक में युवा एशियाई मुक्केबाजी में स्वर्ण जीता था।
मार्च में उन्होंने रोहतक में युवा राष्ट्रीय मुक्केबाजी में स्वर्ण व बेस्ट बॉक्सर का खिताब भी जीता था। ललिता ने इस तरह अगस्त में हंगरी में होने वाली युवा विश्व मुक्केबाजी के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
ललिता भिवानी बॉक्सिंग क्लब (बीबीसी) में कोच जगदीश से ट्रेनिंग ले रही हैं। वह अर्जुन अवार्डी बॉक्सर कविता चहल की भांजी हैं।
0 comments:
Post a comment