राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान गहलोत ने प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कानून व्यवस्था सहित मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर जमकर हमला बोला।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने ऐसा कोई मुद्दा नहीं छोड़ा जिस पर सरकार को घेरा ना हो, गहलोत ने चिकित्सा व्यवस्था, कानून व्यवस्था सहित अवैध बजरी खनन पर वसुंधरा सरकार को अपने निशाने पर लिया।
उन्होंने कहा की बीमारियों से लोगों की मौत हो रही लेकिन सरकार में बैठे लोग जीतने के जुगाड़ में जुटे हैं,मैं सीएम वसुंधरा राजे से निवेदन करता हूं, की वो प्रदेश की जनता की चिन्ता करें।
आज कानून व्यवस्था की स्थिति चौपट है, बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, बजरी माफिया को सरकार ने दे रखी छूट, माफिया के हौसले बुंलद हैं, ऊपर से नीचे तक बंधी तय है, जनता को इसका जवाब होगा, अकाल की स्थिति बन चुकी है।
नरेगा इस शासन में कमजोर कर दिया गया, नरेगा ने लोगों को मजबूती दी, गांवो में हालात खराब है, सीएम को शायद इसकी जानकारी नहीं की प्रदेश में सरकार के खिलाफ आक्रोश है, पूरे जयपुर में 1 साथ लोग हड़ताल पर चल जाएं, सीएम इंतजार करती रहें, कब लागू होगा कोड ऑफ कंडक्ट' ?
सीएम के खिलाफ लोगों में व्यक्तिगत आक्रोश है, राजस्थान में आचार संहिता की धज्जियां उड़ रहीं है, इलेक्शन कमीशन इस दिशा में ध्यान रखें, अब भी कई जगह वस्तुओं पर कमल का फूल लगा है, चाहे भामाशाह कार्ड हो या राशन, पीपीपी मोड़ पर भाजपा सरकार चली थी, जब पीपीपी से ही सरकार का अंत होगा।
मुल्क में घृणा का माहौल है, राहुल जी कहते हैं भाईचारे से राजनीति हो, राम मंदिर मुद्दे पर BJP नेता वक्तव्य देते रहते हैं, संघ प्रमुख भागवत ने कहा था मंदिर हमारा मुद्दा ही नहीं था, ऐसी जानकारी मेरे पास है, अब भागवत कह रहे हैं मंदिर हमारा विषय, हर भारतीय चाहता राममंदिर बने, लेकिन हम इस पर राजनीति करते हैं।
राजस्थान में जनप्रतिनिधियों को इंतजार कराया जाता रहा, आरएसएस के लोग मंत्रालय में बैठ गये है उनके बिना पत्ता भी नहीं हिलता, मंत्रियों की बेइज्जती हो रही है, प्रदेश में भी ये ही हालात थे कि मुख्यमंत्री का नहीं उनके अधिकारियों का इंतजार कर रही।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस में कौन बनेगा करोडपती की हॉट सीट पर कौन बैठा है? इस सवाल के जबाव पर अशोक गहलोत ने कहा कि गेम तो अभी शुरू ही नहीं हुआ, गेम तो अब शुरू होगा।
0 comments:
Post a comment