कोमोलिका का किरदार टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) निभाने जा रही हैं. रविवार को टीवी क्वीन और इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने 'कसौटी जिंदगी की 2' का नया प्रोमो जारी किया, जिसमें कोमोलिका बनी हिना खान की अदाएं देखते ही बन रही है. प्रोमो रिलीज होते ही इसके वीडियो को वायरल होने में जरा भी वक्त नहीं लगा. इसमें हिना खान ब्लैक और सिल्वर लहंगा, नथ, नेकलेस, झुमका और कमर बंध पहने दिखाई दे रही हैं. बिहार का बेबाकपन और बंगाल की अदाएं लिए हिना इसमें बंजारन लुक में नजर आ रही हैं.
कसौटी जिंदगी की 2' के जरिए हिना खान पहली बार नेगेटिव किरदार में दिखेंगी. प्रोमो से साफ है कि हिना अनुराग और प्रेरणा की जिंदगी में तूफान मचाने आ रही है.
उर्वशी ढोलकिया ने कसौटी जिंदगी के पहले सीजन में कोमोलिका की भूमिका निभाई थी. उर्वशी के लुक से हिना का लुक बहुत अलग है. नई कोमोलिका एसेसरीज से लदी हुई नजर आ रही है. सबसे ज्यादा कोमोलिका के लुक में हटकर देखने को मिल रहा है वो है उनकी नोज रिंग. तो वहीं हिना खान का कोमोलिका लुक लोगो को पसंद आ रहा है
कुछ दिन पहले ही अनुराग और प्रेरणा की भूमिका निभा रहे एक्टर्स को शाहरुख़ खान ने एक वीडियो के जरिए इंट्रोड्यूस किया था। इस वीडियो को एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में देख पा रहे थे कि शाहरुख़ खान ने नए अनुराग और प्रेरणा को रोमांटिक अंदाज में इंट्रोड्यूस किया था।
31 वर्षीय हिना खान ने अपने करियर की साल 2009 में टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर की थी. 2009-16 तक उन्होंने इस शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई. 2017 में उन्होंने 'बिग बॉस-11' और 'खतरों के खिलाड़ी-8' में हिस्सा लिया.
0 comments:
Post a comment