BSNL ने एक नए ऑफर के तहत अपने पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 1 साल तक मुफ्त में अमेज़न प्राइम की सर्विस देने का ऐलान किया है. कंपनी ने अमेज़न से साझेदारी की है और एक साल के लिए अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन देने की बात कही है.
BSNL ने अपने बयान में कहा कि यह ऑफर कुछ चुनिंदा पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए है.
इस सब्सक्रिप्शन के तहत ग्राहक फिल्म, टीवी शोज, अमेज़न प्राइम सर्विस और ई-बुक पढ़ने का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा अमेजन इंडिया की साइट पर सेल के दौरान अर्ली ऐक्सेस और फास्ट शिपिंग का भी फायदा उठा पाएंगे. इन सबके अलावा ग्राहकों को अमेजन प्राइम म्यूजिक का भी फायदा मिलेगा.
सबसे पहले 399 रुपये या इससे ज्यादा का पोस्टपेड प्लान या 745 रुपये या इससे ज्यादा का लैंडलाइन ब्रॉडबैंड प्लान में अपग्रेड करें. इसके बाद BSNL की वेबसाइट पर जाकर स्पेशल 'BSNL-Amazon ऑफर' बैनर पर क्लिक करें. फिर OTP जेनरेट करने के लिए अपना वैलिड BSNL नंबर डालें. इसके बाद आप अपने अमेज़न लॉगिन डिटेल के साथ ऑफर को एक्टिवेट करें और फिर अमेज़न प्राइम का लुत्फ उठाएं. वैसे अमेजन प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये का है।
यह फ्री सर्विस BSNL और अमेजन की पार्टनरशिप के तहत दी जा रही है। इस ऑफर का लाभ कंपनी के पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स उठा पाएंगे
एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान फ्री दे रहा है। यह प्लान 500 रुपये प्रति महीने का है। एयरटेल माय प्लान इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान्स 499 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये, 1199 रुपये, 1599 रुपये, 1999 रुपये और 2999 रुपये के साथ फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इन सभी पोस्टपेड प्लान्स के अंतर्गत 3 महीनों के लिए 1500 रुपये की राशि का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है।
0 comments:
Post a comment