उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2018 रविवार को जिला मुख्यालय पर दो सत्रों में सुबह 10 से 12 बजे व दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक होगी।
इसके लिए उप समन्वयक एवं सतर्कता दल नियुक्त किए गए हैं। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि परीक्षा के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार को समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश को सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके दूरभाष 02982-220007, 02982-230228 एवं मोबाइल नंबर 9660173799 एवं 9414514577 है। इसके अलावा परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम करने के लिए जिला रसद अधिकारी कंवराराम एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह को नियुक्त किया गया है। कहीं भी अवांछनीय गतिविधियां पर तत्काल नियंत्रण कक्ष व संबंधित अधिकारियों को सूचना देंगे तथा नियमानुसार कार्रवाई करवाएंगे। इसी तरह पांच सतर्कता दल गठित किए गए हैं। प्रश्न पत्रों के संधारण व गोपनीय सामग्री कोषालय में रखने व निकालने के लिए कोषाधिकारी को नियुक्त किया गया है।
परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय पर समस्त फोटो स्टेट व फैक्स मशीनें बंद रहेगी। उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर की परिधि में आने वाली समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स की दुकानें तथा साइबर कैफे सुबह 9 से सांय 5 बजे तक बंद रहेंगे।
उप निरीक्षक पुलिस प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने एवं अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा के लिए गुरुवार को सांय 4 बजे बैठक होगी।
0 comments:
Post a comment