उत्तरी पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर में सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले चौबीस घंटे में बारिश और ओलावृष्टि होने का अंदेशा बताया जा रहा है। फिलहाल प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अब भी दिन में गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं लेकिन जल्द ही उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं मौसम का मिजाज बदल सकती हैं। प्रदेश में बीते दो दिनों से बह रही उत्तर पूर्वी हवा के कारण रात में मौसम सर्द होने लगा है।
बीते चौबीस घंटे में बाड़मेर, जैसलमेर, चूरू और श्रीगंगानगर में दिन में पारा सामान्य से पांच डिग्री तक ज्यादा दर्ज हुआ है। राजधानी में भी मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा लेकिन बादलों की रही आवाजाही ने धूप की तपिश को थोड़ा कम कर दिया है।
आज सुबह सात बजे शहर का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं आज शहर में छितराए बादलों की आवाजाही रहने और दिन में पारा 34 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना स्थानीय मौसम केंद्र ने जताई है।
सर्दी की दस्तक के साथ ही दिन-रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं बीती रात का तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस था। ऐसे में दिन-रात के तापमान में करीब 16 डिग्री का अंतर नजर आया।
मौसम विभाग के अनुसार मौसम साफ होने से जहां दिन में गर्मी रहती है, वहीं रात के तापमान में गिरावट आ रही है। यह अच्छी और जल्द आने वाली सर्दी के संकेत है|
0 comments:
Post a comment