रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के बाद अब पार्टियों का दौर शुरू हो गया है, शनिवार रात को रणवीर की बहन रितिका भवनानी ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में एक शानदार पार्टी ऑर्गनाइज की, इस फंक्शन में रणवीर एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आएं ।
रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण की मुंबई रिसेप्शन की फोटो सामने आ चुकी है, जिसमें रणवीर सिंह के आउटफिट व उनके लुक का खुलासा हो चुका है, रणवीर सिंह इस पार्टी में एकदम डिफ्रेंट और कूल लुक में नजर आए।
पार्टी में रणवीर सिंह मनीष अरोड़ा के आउटफिट में नजर आए, मनीष अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रणवीर सिंह की फोटो शेयर की जिसमें रणवीर ने लॉन्ग कोट और दिल बने हुए हैं, इसी कंट्रास्ट का ट्राउसर भी पहना हुआ है, वहीं रणवीर सिंह की मूंछ और दाढ़ी की बात करें तो उनका लुक पद्मावत के अलाउद्दीन खिलजी जैसा है।
पार्टी में रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण के रिश्तेदार के अलावा करीब दोस्त शामिल हुए, बहन रितिका ने इस पार्टी में डेकोरेशन से लेकर मिठाई व खान-पान सब स्पेशल रखा, दीपवीर ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में कोंकणी व सिंधी रीति रिवाजों में शादी की, जिसके लौटने के बाद दीपवीर ने बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी का आयोजन भी रखा, दोनों करीब 6 साल के रिलेशनशिप में थे और इस प्यार को दोनों ने शादी के अंदर बदला।
दीपिका और रितिका ने शादी की शॉपिंग भी साथ की थी, रितिका की हमेशा से ही फेवरेट हीरोइन दीपिका ही थी, वहीं, रणवीर अपनी बड़ी बहन रितिका को छोटी मां कहते हैं।
रणवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैं पढ़ाई के सिलसिले में न्यूयॉर्क में था, तब रितिका मुझे लिफाफे में टीका और राखी भेजती थी, साथ ही चॉकलेट खरीदने के लिए पैसे भी, ऐसे में अपने भाई की जिंदगी के खास लम्हों को और खास बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
0 comments:
Post a comment