भारत की कंपनी डीटेल सस्ते स्मार्टफोन्स लॉन्च करने के लिए जानी जाती है. सस्ते फोन, स्मार्टफोन और ऐक्सेसरीज लॉन्च करने वाली इस कंपनी ने अब टीवी लॉन्च किया है. यह दुनिया की सबसे सस्ती LCD टीवी है. इसकी कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है, जबकि इसकी एमआरपी 4,999 रुपये है।
इस टीवी का नाम Detel D1 है और इसमें 19 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है. इसे कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूटर्स और पार्टनर्स www.b2badda.com से खरीद सकते हैं. अगले साल से इसे फ्लिपकार्ट-अमेजन पर बेचने की तैयारी है|
इस टीवी में एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इसके साथ कस्टमर्स को एक साल की वॉरंटी दी जाएगी. स्क्रीन रेज्योलुशन 1366x768 है और कन्ट्रास्ट रेश्यो 3,00,000:1 है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें ए+ ग्रेड पैनल का इस्तेमाल हुआ है। टीवी के साइड पर 12-12 वाट के दो स्पीकर दिए गए हैं। इसी के साथ टीवी में पावर ऑडियो कंट्रोल है। गेम्स खेलने के शौकीन लोगों को भी ध्यान में रखा गया है, टीवी में पहले से ही प्रीलोड गेम भी मिलेगी। इस टीवी में इनबिल्ट गेमिंग भी है और इसे कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इसमें पावर ऑडियो कंट्रोल दिया गया है और साउंड आउटपुट 8X2W है. यूएसबी पोर्ट से पेन ड्राइव कनेक्ट करके फिल्में देख सकते हैं, क्योंकि इसमें मल्टिमीडिया सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह टीवी डेस्कटॉप के डिस्प्ले को डबल कर देगी. यूएसबी ड्राइव से सपोर्टेड ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट फाइल को भी प्ले किया जा सकेगा।
डीटेल के एमडी योगेशन भाटिया ने कहा है हम कस्टम इंस्पायर्ड इनोवेशन में विश्वास रखते हैं. टीवी की कीमतें बढ़ रही हैं और मार्केट में अफोर्डेबल टीवी की कमी हो गई है. Delel D1 टीवी के साथ हम हर घर टीवी के तहत इस गैप को भर रहे हैं| इस साल के शुरुआत में Detel ने कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स बाजार में कदम रखा था। अब तक कंपनी 24 से 65 इंच के बीच आने वाले सात एलईडी टीवी लॉन्च कर चुकी है।
इस टीवी का नाम Detel D1 है और इसमें 19 इंच की एचडी स्क्रीन दी गई है. इसे कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी के मुताबिक डिस्ट्रिब्यूटर्स और पार्टनर्स www.b2badda.com से खरीद सकते हैं. अगले साल से इसे फ्लिपकार्ट-अमेजन पर बेचने की तैयारी है|
इस टीवी में एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इसके साथ कस्टमर्स को एक साल की वॉरंटी दी जाएगी. स्क्रीन रेज्योलुशन 1366x768 है और कन्ट्रास्ट रेश्यो 3,00,000:1 है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें ए+ ग्रेड पैनल का इस्तेमाल हुआ है। टीवी के साइड पर 12-12 वाट के दो स्पीकर दिए गए हैं। इसी के साथ टीवी में पावर ऑडियो कंट्रोल है। गेम्स खेलने के शौकीन लोगों को भी ध्यान में रखा गया है, टीवी में पहले से ही प्रीलोड गेम भी मिलेगी। इस टीवी में इनबिल्ट गेमिंग भी है और इसे कंप्यूटर से भी कनेक्ट कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक इसमें पावर ऑडियो कंट्रोल दिया गया है और साउंड आउटपुट 8X2W है. यूएसबी पोर्ट से पेन ड्राइव कनेक्ट करके फिल्में देख सकते हैं, क्योंकि इसमें मल्टिमीडिया सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि यह टीवी डेस्कटॉप के डिस्प्ले को डबल कर देगी. यूएसबी ड्राइव से सपोर्टेड ऑडियो और वीडियो फॉर्मेट फाइल को भी प्ले किया जा सकेगा।
डीटेल के एमडी योगेशन भाटिया ने कहा है हम कस्टम इंस्पायर्ड इनोवेशन में विश्वास रखते हैं. टीवी की कीमतें बढ़ रही हैं और मार्केट में अफोर्डेबल टीवी की कमी हो गई है. Delel D1 टीवी के साथ हम हर घर टीवी के तहत इस गैप को भर रहे हैं| इस साल के शुरुआत में Detel ने कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स बाजार में कदम रखा था। अब तक कंपनी 24 से 65 इंच के बीच आने वाले सात एलईडी टीवी लॉन्च कर चुकी है।
जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित न्यूज़ पेपर
दैनिक चमकता राजस्थान
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related Newspost business listing – Jaipur
Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Google Plus
0 comments:
Post a comment