दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज से आज शादी की रस्में पूरी की है। दोनों का पूरा परिवार वहां मौजूद था। दीपिका पादुकोण ने शादी में ट्रेडिशनल सफ़ेद रंग की कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहन रखी थी. वही उन्होंने सोने का जडाऊ नेकलेस पहन रखा था और साथ ही उन्होंने कमरपट्टा रिंग्स और पायल पहन रखी थी. शादी की रस्में पूरी होने के बाद अपने पिता के गले लग कर दीपिका खूब रोयी.
दीपिका रणवीर की शादी के सम्पन्न होते ही सबसे पहले सेलेब्रिटी की तरफ से करण जौहर ने बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा है कि कोई दोनों की नज़र उतार लो, क्या खूबसूरत और गॉर्जियस कपल हैं. दोनों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों को जिंदगी भर की ख़ुशी और बहुत सारा प्यार|
रणवीर और दीपिका ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दीपिका और रणवीर अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखना चाहते थे। इसके चलते उन्होंने किसी भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी को शादी में इनवाइट नहीं किया। साथ ही वेन्यू से एक भी फोटो शेयर करने पर बैन लगा दिया। सूत्रों के अनुसार, शादी की रस्में सुबह 7 बजे हुईं। भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शादी की रस्म शुरू हुई. शादी के रीती रिवाज़ शाम 4.30 बजे तक चली. इस शादी में दीपवीर की ओर से 30 से 40 मेहमानों को न्योता मिला है. शादी के बाद लेक कोमो के Casta Diva रिजॉर्ट में मेहमानों के लिए लंच ऑर्गनाइज किया गया। शादी की फोटो और वीडियो लीक ना हो इसलिए सभी मेहमानों के फोन और कैमरे पर स्टिकर लगा दिए गए थे।
शादी के वेन्यू को सफेद फूलों से सजाया गया है. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, सजावट में 8000 फूल इस्तेमाल हुए.
रिसेप्शन का आयोजन मुंबई में होगा जो कि 28 नवंवर को मुंबई के एक होटल में किया जाएगा। इससे पहले एक वेडिंग रिसेप्शन बेंगलुरु में भी होगा जो कि 21 नवंबर को रहेगा. इस रिसेप्शन में ही पहली बार दीपिका और रणवीर बतौर कपल अपनी पहली अपीयरेंस देंगे।
बीती रात हुई दीपिका और रणवीर की सगाई और मेहंदी के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की। दीपिका और रणवीर कल 15 नवंबर को भी शादी करेंगे और यह शादी सिंधी रिवाज से होगी, जो रणवीर के घरवालों के तौर-तरीके से जुड़ी होगी। सूत्रों के अनुसार सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी। इस लहंगे का रंग लाल होगा, जिसमें बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। दीपिका रीगल जड़ाऊ नेकलेस कैरी करेंगी। वहीं दूल्हे यानी कि रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने शादी में पहनने के लिए कांजीवरम की शेरवानी चुनी है। इस पर भी बहुत बारीकी से काम किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ दूल्हे और दुल्हन ही नहीं, बल्कि परिवार के खास सदस्यों के लिए भी सब्यसाची ने ड्रेस डिजाइन की है।
इन दोनों ने अपने रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड के जरिए अपने मेहमानों से अपील की है कि वे जो भी तोहफे देना चाहते हैं उसे एक संस्था को चैरिटी के लिए डोनेट कर दें। गौरतलब है कि दीपवीर की ये जोड़ी एक संस्था से जुड़ी हुई है और वे चाहते हैं कि उन्हें मिलने वाले सभी गिफ्ट्स को चैरिटी के रूप में इस संस्था को डोनेट कर दिया जाए।
पिछले काफी समय से रणवीर और दीपिका की शादी लेकर चर्चा काफी तेज है और अब कपल के फैन्स को उनकी शादी की तस्वीरों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। शादी के इवेंट की एक भी तस्वीर मीडिया या सोशल साइट तक नहीं रिलीज की गई। लेकिन अब शादी की कुछ तस्वीरें अब एक-एक कर सामने आ रही हैं।
दीपिका रणवीर की शादी के सम्पन्न होते ही सबसे पहले सेलेब्रिटी की तरफ से करण जौहर ने बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा है कि कोई दोनों की नज़र उतार लो, क्या खूबसूरत और गॉर्जियस कपल हैं. दोनों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों को जिंदगी भर की ख़ुशी और बहुत सारा प्यार|
रणवीर और दीपिका ने करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। दीपिका और रणवीर अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखना चाहते थे। इसके चलते उन्होंने किसी भी बॉलीवुड सेलेब्रिटी को शादी में इनवाइट नहीं किया। साथ ही वेन्यू से एक भी फोटो शेयर करने पर बैन लगा दिया। सूत्रों के अनुसार, शादी की रस्में सुबह 7 बजे हुईं। भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शादी की रस्म शुरू हुई. शादी के रीती रिवाज़ शाम 4.30 बजे तक चली. इस शादी में दीपवीर की ओर से 30 से 40 मेहमानों को न्योता मिला है. शादी के बाद लेक कोमो के Casta Diva रिजॉर्ट में मेहमानों के लिए लंच ऑर्गनाइज किया गया। शादी की फोटो और वीडियो लीक ना हो इसलिए सभी मेहमानों के फोन और कैमरे पर स्टिकर लगा दिए गए थे।
शादी के वेन्यू को सफेद फूलों से सजाया गया है. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, सजावट में 8000 फूल इस्तेमाल हुए.
रिसेप्शन का आयोजन मुंबई में होगा जो कि 28 नवंवर को मुंबई के एक होटल में किया जाएगा। इससे पहले एक वेडिंग रिसेप्शन बेंगलुरु में भी होगा जो कि 21 नवंबर को रहेगा. इस रिसेप्शन में ही पहली बार दीपिका और रणवीर बतौर कपल अपनी पहली अपीयरेंस देंगे।
बीती रात हुई दीपिका और रणवीर की सगाई और मेहंदी के दौरान दोनों ने जमकर मस्ती की। दीपिका और रणवीर कल 15 नवंबर को भी शादी करेंगे और यह शादी सिंधी रिवाज से होगी, जो रणवीर के घरवालों के तौर-तरीके से जुड़ी होगी। सूत्रों के अनुसार सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी। इस लहंगे का रंग लाल होगा, जिसमें बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। दीपिका रीगल जड़ाऊ नेकलेस कैरी करेंगी। वहीं दूल्हे यानी कि रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने शादी में पहनने के लिए कांजीवरम की शेरवानी चुनी है। इस पर भी बहुत बारीकी से काम किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ दूल्हे और दुल्हन ही नहीं, बल्कि परिवार के खास सदस्यों के लिए भी सब्यसाची ने ड्रेस डिजाइन की है।
इन दोनों ने अपने रिसेप्शन के इन्विटेशन कार्ड के जरिए अपने मेहमानों से अपील की है कि वे जो भी तोहफे देना चाहते हैं उसे एक संस्था को चैरिटी के लिए डोनेट कर दें। गौरतलब है कि दीपवीर की ये जोड़ी एक संस्था से जुड़ी हुई है और वे चाहते हैं कि उन्हें मिलने वाले सभी गिफ्ट्स को चैरिटी के रूप में इस संस्था को डोनेट कर दिया जाए।
पिछले काफी समय से रणवीर और दीपिका की शादी लेकर चर्चा काफी तेज है और अब कपल के फैन्स को उनकी शादी की तस्वीरों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है। शादी के इवेंट की एक भी तस्वीर मीडिया या सोशल साइट तक नहीं रिलीज की गई। लेकिन अब शादी की कुछ तस्वीरें अब एक-एक कर सामने आ रही हैं।
0 comments:
Post a comment