आज तक आपने कई सारे चिड़ियाघर देखे होंगे लेकिन हम आपको आज जिस चिड़ियाघर के बारे में बता रहे हैं उसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे, जहां आम तौर पर बाकि के चिड़िया घरों में जानवर पिंजरे में बंद रहते हैं वहीं इस चिड़िया घर में जानवर खुले घूमते हैं और लोग पिंजड़े में बंद रहते हैं।
इस चिड़ियाघर में जानवर की जगह टूरिस्ट को ही पिंजरे में कैद कर दिया जाता है, ये चिड़ियाघर चीन में है, चि़ड़ियाघर का नाम लेहे लेदु वाइल्डलाइफ जू है और यह चीन के चौंगक्विंग में स्थित है, यहां लोग जानवरों को काफी नजदीक से देखने का मजा लेते हैं, इस चिड़ियाघर में लोगों को इन गाड़ियों के भीतर कैद करके घुमाया जाता है, जानवरों को इन गाड़ियों के नजदीक लाने के लिए चिकेन और मीट के टुकड़े दिए जाते हैं।
ये अकेला ऐसा चिड़ियाघर है जहां पर इंसानों को जानवरों के करीब जाने का मौका मिलता है, इतना ही नहीं यहाँ तो लोग जानवरों को अपने हाथों से खाना भी खिला सकते हैं, कभी-कभी पिंजरे के ऊपर भी चढ़ जाते हैं।
इस चिड़ियाघर के संरक्षकों का इस बारे में कहना है कि, 'हम अपने दर्शको को सबसे अलग और रोमांचकारी अनुभव फील करवाते हैं ' इसके साथ ही इस अनोखे चिड़ियाघर के प्रवक्ता का कहना है कि, 'जब कोई जानवर आपका पीछा करता है या जब वह हमला करता है, हम उस वक्त की फिलींग को अपने दर्शकों को महसूस करवाना चाहते हैं ' ये चिड़ियाघर दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
यहां देखे जा सकने वाले जानवरों में भारत के मशहूर बंगाल टाइगर्स भी हैं, यहां आने वाले शैलानियों को इस बात की सख्त हिदायत दी जाती है कि वे पिंजड़े से शरीर का कोई अंग बाहर न निकालें, ऐसा करना बेहद खतरनाक हो सकता है, जानवर दरअसल चिकन और इंसान के मीट में कोई फर्क नहीं कर पाते।
इस चिड़ियाघर में शैलानियों का तांता लगा रहता है और यहां की वेटिंग लिस्ट काफी लंबी है, लोग यहां आकर खूबसूरत नजारों और जानवरों को बेहद नजदीक से देखने का लुत्फ उठाते हैं।
0 comments:
Post a comment