युवराज सिंह जन्मदिन स्पेशल – 25 कैंसर पीड़ितो का होगा फ्री इलाज़ - भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज कहे जाने वाले युवराज सिंह आज 37 साल के हो गए हैं। युवराज इस समय भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हों लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल में वह अभी भी राज करते हैं. युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ शहर में हुआ था. उनके पिता योगराज सिंह भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं. योगराज ने तेज गेंदबाज की हैसियत से भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट मैच खेला. वे भारत के लिए छह वनडे मैच भी खेले थे. युवराज को बचपन में रोलर स्केटिंग का काफी शौक था. इस खेल में नन्हे युवराज ने कई ट्रॉफियां भी जीतीं, लेकिन उनके पिता योगराज को युवराज को क्रिकेटर बनाने से कम कुछ भी मंजूर नहीं था. उन्होंने बेहद कड़ाई से युवराज को इस खेल में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया. योगराज ने नन्हे युवराज के बल्लेबाजी के अभ्यास के लिए घर में ही पिच बनाई थी, इस पर वे घंटों युवराज सिंह को बल्लेबाजी का अभ्यास कराते थे. युवराज की ट्रेनिंग को लेकर वे बेहद सख्त थे. बचपन में युवी को अपने पिता की यह सख्ती पसंद नहीं आती थी लेकिन आज युवराज मानते हैं कि पिता की सख्त ट्रेनिंग के कारण ही उन्हें क्रिकेट में ऊंचाई छूने में मदद मिली. युवराज ने बचपन में एक पंजाबी फिल्म में भी काम किया था. उन्होंने पंजाबी फिल्म 'मेहंदी शगना दी' में काम किया था. इस फिल्म में युवी के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह भी थे. युवराज के पिता भी कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों के काम कर चुके हैं. योगराज ने उड़न सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी हिंदी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में भी प्रमुख भूमिका की थी.
युवराज सिंह जन्मदिन स्पेशल – 25 कैंसर पीड़ितो का होगा फ्री इलाज़ - युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन के इस मौके पर एक खास प्रतिज्ञा ली है. युवराज ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कैंसर से पीड़ित 25 गरीब परिवार के बच्चों के इलाज का एलान किया है. 6 साल पहले उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी है। इस जानकारी ने हर किसी को सकते में डाल दिया था। कैंसर होने के बावजूद युवराज ने न सिर्फ इस जानलेवा बीमारी को हराया बल्कि मैदान में भी एक बार वापस आए। उनकी इस स्पिरिट से पूरा देश को खुशी मिली थी।
युवराज सिंह का विवाह हिंदी फिल्मों में काम करने वाली हेजल कीच से हुआ है. नवंबर 2015 को युवराज और हेजल की सगाई हुई थी. बाद में वर्ष 2016 में इन दोनों का विवाह हुआ था. मैदान में अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करने वाले युवराज सिंह चैरिटी वर्क से भी जुड़े हैं. उनके चैरिटी फाउंडेशन का नाम 'यूवी केन' है, यह आर्थिक रूप से अक्षम कैंसर पीड़ितों के इलाज में मदद करने के काम में जुटा है.
धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह की भारत को आईसीसी के दो वर्ल्ड जिताने में अहम भूमिका है। युवराज सिंह ने साल 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को चैंपियन बनाया था। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा था, युवराज सिंह ने ये कमाल 11 साल पहले किया था और इसी दिन युवी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो आज भी कायम है। खास बात ये है कि ये कमाल दुनिया का कोई और खिलाड़ी कर ही नहीं सका है। साथ ही उन्होंने महज 12 गेंदों में अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह बेस्ट बल्लेबाज चुने गए थे। युवराज सिंह ने साल 2011 वर्ल्ड कप में भी मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड हासिल किया। युवराज सिंह ने बल्ले और गेंद से जबर्दस्त प्रदर्शन कर भारत को 23 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। युवी ने टूर्नामेंट में 90 से ज्यादा की औसत से 362 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए थे।
युवराज सिंह जन्मदिन स्पेशल – 25 कैंसर पीड़ितो का होगा फ्री इलाज़ - युवराज ने कहा, 'आज मेरा जन्मदिन है. मैं आज कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी को मात देकर जन्मदिन की खुशियां मना रहा हूं. इस देश में करोड़ों ऐसे लोग हैं जो इस जानलेवा बीमार के शिकार हैं लेकिन पैसे के अभाव में वह इसका इलाज नहीं करा पाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कैंसर से पीड़ित 25 गरीब परिवार के बच्चों की अपने फाउंडेशन युवीकेन की तरफ से उनके इलाज का एलान करता हूं. इसके साथ ही युवराज ने अपने फैंस भी अपील की है कि इस मुहीम में वह भी उनका साथ दे सकते हैं ताकि 25 बच्चों के इलाज के लिए अधिक से अधिक फंड इकट्ठा किया जा सके.
युवराज सिंह जन्मदिन स्पेशल – 25 कैंसर पीड़ितो का होगा फ्री इलाज़ - युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन के इस मौके पर एक खास प्रतिज्ञा ली है. युवराज ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कैंसर से पीड़ित 25 गरीब परिवार के बच्चों के इलाज का एलान किया है. 6 साल पहले उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी है। इस जानकारी ने हर किसी को सकते में डाल दिया था। कैंसर होने के बावजूद युवराज ने न सिर्फ इस जानलेवा बीमारी को हराया बल्कि मैदान में भी एक बार वापस आए। उनकी इस स्पिरिट से पूरा देश को खुशी मिली थी।
युवराज सिंह का विवाह हिंदी फिल्मों में काम करने वाली हेजल कीच से हुआ है. नवंबर 2015 को युवराज और हेजल की सगाई हुई थी. बाद में वर्ष 2016 में इन दोनों का विवाह हुआ था. मैदान में अपने बल्ले से भारतीय क्रिकेटप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन करने वाले युवराज सिंह चैरिटी वर्क से भी जुड़े हैं. उनके चैरिटी फाउंडेशन का नाम 'यूवी केन' है, यह आर्थिक रूप से अक्षम कैंसर पीड़ितों के इलाज में मदद करने के काम में जुटा है.
धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह की भारत को आईसीसी के दो वर्ल्ड जिताने में अहम भूमिका है। युवराज सिंह ने साल 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत को चैंपियन बनाया था। युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों में 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा था, युवराज सिंह ने ये कमाल 11 साल पहले किया था और इसी दिन युवी ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो आज भी कायम है। खास बात ये है कि ये कमाल दुनिया का कोई और खिलाड़ी कर ही नहीं सका है। साथ ही उन्होंने महज 12 गेंदों में अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। इस टूर्नामेंट में युवराज सिंह बेस्ट बल्लेबाज चुने गए थे। युवराज सिंह ने साल 2011 वर्ल्ड कप में भी मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड हासिल किया। युवराज सिंह ने बल्ले और गेंद से जबर्दस्त प्रदर्शन कर भारत को 23 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया। युवी ने टूर्नामेंट में 90 से ज्यादा की औसत से 362 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने 15 विकेट अपने नाम किए थे।
युवराज सिंह जन्मदिन स्पेशल – 25 कैंसर पीड़ितो का होगा फ्री इलाज़ - युवराज ने कहा, 'आज मेरा जन्मदिन है. मैं आज कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी को मात देकर जन्मदिन की खुशियां मना रहा हूं. इस देश में करोड़ों ऐसे लोग हैं जो इस जानलेवा बीमार के शिकार हैं लेकिन पैसे के अभाव में वह इसका इलाज नहीं करा पाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं कैंसर से पीड़ित 25 गरीब परिवार के बच्चों की अपने फाउंडेशन युवीकेन की तरफ से उनके इलाज का एलान करता हूं. इसके साथ ही युवराज ने अपने फैंस भी अपील की है कि इस मुहीम में वह भी उनका साथ दे सकते हैं ताकि 25 बच्चों के इलाज के लिए अधिक से अधिक फंड इकट्ठा किया जा सके.
जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित न्यूज़ पेपर
दैनिक चमकता राजस्थान
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related Newspost business listing – INDIA
Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Google Plus
0 comments:
Post a comment