लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अब पत्नी ऐश्वर्या राय को तलाक नहीं देंगे, सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप तलाक की अर्जी वापस लेने को राज़ी हो गए है, लेकिन पारिवारिक सदस्यों ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।
12 मई 2018 को तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, ऐश्वर्या राय महागठबंधन सरकार में मंत्री रहे चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं, मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुकी है, वहीं तेज प्रताप ने केवल 12वीं तक पढ़ाई की है, चंद्रिका राय बिहार के सारन जिले के परसा से आरजेडी के विधायक हैं।
ऐश्वर्या ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन और अमेठी यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है, 18 अप्रैल 2018 को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई हुई थी, इसमें लालू यादव शरीक नहीं हो पाए थे क्योंकि उस दौरान एम्स में उनका इलाज चल रहा था, बाद में शादी में शरीक होने के लिए लालू यादव को पांच दिनों की पैरोल मिली थी, तेज प्रताप की शादी में खुद सीएम नीतीश कुमार भी शरीक हुए थे ।
लालू यादव की नौ संताने हैं, इनमें सात बेटियां और दो बेटे हैं, सातों बेटियों की शादी हो चुकी है, तेज प्रताप, लालू यादव के बड़े बेटे हैं और महागठबंधन वाली नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, उधर ऐश्वर्या राय को लेकर खबरें थीं कि वे राजनीति में आ सकती हैं, आरजेडी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के पोस्टर में लालू यादव की बहू ऐश्वर्या भी नजर आई थीं, जिसके बाद ये अटकलें लगाई जाने लगीं कि वे भी सक्रिय राजनीति में कदम रख सकती हैं।
इससे पहले राष्ट्रीय जनता जल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी, तेज प्रताप ने पटना के सिविल कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया, फिलहाल ऐसा कदम उठाने की वजह का कोई पता नहीं चल सका है, तेज प्रताप के वकील ने भी तलाक की अर्जी दाखिल किए जाने की पुष्टि की थी,अपनी याचिका में तेज प्रताप ने कहा है कि वो ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना नहीं चाहते हैं, तेज प्रताप यादव 13 (1) (1a) हिन्दु मैरेज एक्ट के तहत अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी थी।
0 comments:
Post a comment