एयर इंडिया की जेकेएफ मुंबई नानस्टाप फ्लाइट शुरू - जेएफके मुंबई के बीच नान स्टाप फ्लाइट न्यूयॉर्क से रवाना होकर मुंबई पहुंची। फ्लाइट रवाना होने से पहले एयर इंडिया की ओर से न्यूयॉर्क के एएफ कैनेडी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुभारंभ कार्यक्रम रखा गया।
गणेश पूजन के बाद केक काटा गया। कार्यक्रम में न्यूयार्क के डिप्टी काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया शत्रुध्न सिन्हा, जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी, इंडिया एब्रोड के सीओओ राजीव बाम्बरी, साउथ एशियन टाइम्स के चेयरमैन कमलेशमेहता, पैनोरमा न्यूजपोस्ट के चेयरमैन पी. सलूजा, आईटीवी गोल्ड से अशोक व्यास मौजूद थे। एयर इंडिया की रीजनल हेड भुवना राव ने अतिथियों का स्वागत किया। जयपुर यूएसके के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने एयर इंडिया के सीएमडी प्रदीप सिंह खरोला का फ्लाइट शुरू करने के लिए धन्यवाद किया।
न्यूयार्क से मुंबई के लिए शुरू नानस्टाप फ्लाइट के उपलक्ष्य में केक काटते डिप्टी काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया न्यूयार्क शत्रुध्न सिन्हा, जयपुर फुट यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी और एयर इंडिया की अमेरिका में रीजनल हेड भुवना राव।
0 comments:
Post a comment