जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को अब हर माह मिलेंगे बिजली के बिल - राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग के निर्देश पर अब बिजली उपभोक्ताओं को दो माह के बजाय प्रतिमाह बिजली उपभोग बिल मिलेगा। इससे शहर व आसपास के करीब 60 हजार उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। शहर में करीब 56 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। सीईएससी के कंम्युनिकेशन ऑफिसर अशोक शर्मा ने बताया कि जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को मासिक बिल जारी करने के निर्देश दिए हैं।
जनवरी से आन स्पॉट बिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके तहत मीटर से रीडिंग लेने के साथ ही उपभोक्ता को बिल मिल जाएगा। इसके साथ ही बिल जारी करने की प्रक्रिया भी बदल जाएगी। इसके लिए रीडर के पास हैंडल्ड डिवाइस होगी। जयपुर डिस्कॉम के लिए नया स्पॉट बिलिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसमें आनलाइन रीडिंग फीड करने की व्यवस्था होगी। मीटर रीडर व फीडर इंचार्ज के बिजली मीटर से 100 मीटर के दायरे में होने पर ऑनलाइन रीडिंग फीड होगी।
जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को अब हर माह मिलेंगे बिजली के बिल - सुप्रीम कोर्ट से नई बिलिंग व्यवस्था रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम को जारी रखने के आदेश से डिस्कॉम प्रशासन को राहत मिली है। आदेश के बाद डिस्कॉम प्रशासन ने जयपुर शहर में भी नई बिलिंग व्यवस्था लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
नवम्बर माह में बिल जमा कराने वालों को जनवरी में दो बिल मिलेंगे| जिन उपभोक्ताओं को दिसम्बर में विद्युत बिल जारी किए गए हैं, उनको जनवरी में भी विद्युत बिल जारी होंगे। वहीं जिन उपभोक्ताओं को नवम्बर में बिल जारी हुए थे, उनको जनवरी में दो माह के बिल जारी होंगे। इसके बाद फरवरी से सभी उपभोक्ताओं को मासिक बिल मिलते रहेंगे।
जयपुर डिस्कॉम ने इस संबंध में संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। शहर में 8.60 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। जयपुर डिस्कॉम से जुड़े 13 शहरों में से केवल जयपुर ही बचा था। उधर, डिस्कॉम अधिकारियों ने दावा किया है कि बिलिंग प्रक्रिया बदली है लेकिन इससे उपभोक्ता पर किसी भी तरह का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। इस निर्णय से जयपुर डिस्कॉम में बिलिंग एवं अन्य सम्बन्धित कार्यो में आई बाधाए समाप्त हो गई है।
जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को अब हर माह मिलेंगे बिजली के बिल - स्पॉट बिलिंग (रीडिंग लेने के साथ ही बिल जारी करना) प्रक्रिया जयपुर डिस्कॉम के 13 में से 12 सर्किल में चल रही है। केवल जयपुर सिटी सर्किल ही बाकी बचा था। अभी तक जयपुर जिला वृत, दौसा, अलवर, करौली, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ सर्किल में लागू है।
जनवरी से आन स्पॉट बिलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिसके तहत मीटर से रीडिंग लेने के साथ ही उपभोक्ता को बिल मिल जाएगा। इसके साथ ही बिल जारी करने की प्रक्रिया भी बदल जाएगी। इसके लिए रीडर के पास हैंडल्ड डिवाइस होगी। जयपुर डिस्कॉम के लिए नया स्पॉट बिलिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है। इसमें आनलाइन रीडिंग फीड करने की व्यवस्था होगी। मीटर रीडर व फीडर इंचार्ज के बिजली मीटर से 100 मीटर के दायरे में होने पर ऑनलाइन रीडिंग फीड होगी।
जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को अब हर माह मिलेंगे बिजली के बिल - सुप्रीम कोर्ट से नई बिलिंग व्यवस्था रेवेन्यू मैनेजमेंट सिस्टम को जारी रखने के आदेश से डिस्कॉम प्रशासन को राहत मिली है। आदेश के बाद डिस्कॉम प्रशासन ने जयपुर शहर में भी नई बिलिंग व्यवस्था लागू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
नवम्बर माह में बिल जमा कराने वालों को जनवरी में दो बिल मिलेंगे| जिन उपभोक्ताओं को दिसम्बर में विद्युत बिल जारी किए गए हैं, उनको जनवरी में भी विद्युत बिल जारी होंगे। वहीं जिन उपभोक्ताओं को नवम्बर में बिल जारी हुए थे, उनको जनवरी में दो माह के बिल जारी होंगे। इसके बाद फरवरी से सभी उपभोक्ताओं को मासिक बिल मिलते रहेंगे।
जयपुर डिस्कॉम ने इस संबंध में संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। शहर में 8.60 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं। जयपुर डिस्कॉम से जुड़े 13 शहरों में से केवल जयपुर ही बचा था। उधर, डिस्कॉम अधिकारियों ने दावा किया है कि बिलिंग प्रक्रिया बदली है लेकिन इससे उपभोक्ता पर किसी भी तरह का आर्थिक भार नहीं पड़ेगा। इस निर्णय से जयपुर डिस्कॉम में बिलिंग एवं अन्य सम्बन्धित कार्यो में आई बाधाए समाप्त हो गई है।
जयपुर शहर के उपभोक्ताओं को अब हर माह मिलेंगे बिजली के बिल - स्पॉट बिलिंग (रीडिंग लेने के साथ ही बिल जारी करना) प्रक्रिया जयपुर डिस्कॉम के 13 में से 12 सर्किल में चल रही है। केवल जयपुर सिटी सर्किल ही बाकी बचा था। अभी तक जयपुर जिला वृत, दौसा, अलवर, करौली, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ सर्किल में लागू है।
जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित न्यूज़ पेपर
दैनिक चमकता राजस्थान
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related Newspost business listing – INDIA
Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Google Plus
0 comments:
Post a comment