पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि उनकी सरकार 2008 के मुंबई हमले के साजिशकर्ताओं को इंसाफ के कठघरे में लाना चाहती है और यह पाकिस्तान के हित में है. एक तरह से उन्होंने मान लिया कि इस हमले की साजिश पाकिस्तान की धरती पर रची गई थी.
प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार किसी विदेशी अखबार को दिए अपने साक्षात्कार में इमरान खान ने कहा, 'हम 2008 में मुंबई में आतंकी हमले में आतंकियों पर कार्रवाई चाहते हैं. मैंने अपनी सरकार को इस केस की स्थिति को जानने के आदेश दिए हैं. इस केस को सुलझाना हमारे लिए जरूरी है, क्योंकि यह एक आतंकी हमला था.' घटना के करीब 10 साल बाद पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने एक तरह से स्वीकार किया है कि मुंबई में आतंकी हमले में लश्कर के आतंकी शामिल थे.
इमरान ने माना मुंबई हमले में पाक का हाथ
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद को लेकर बुरी तरह से आलोचना का सामना करने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने जुलाई में चुनाव जीतने के बाद अपने पहले संबोधन में कहा था कि भारत एक कदम आगे बढ़ेगा तो हम दो कदम चलेंगे. अपने नए बयान में उन्होंने कहा है कि इस्लामाबाद नवंबर, 2008 में मुबंई हमले के दोषी आतंकियों को सजा दिलवाना चाहता है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने के लिए इस समय बुरी तरह आलोचना सहनी पड़ रही है। लगभग कंगाल हो चुकी पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था को आतंकवाद से लड़ने के नाम पर अमेरिका से मिलने वाली मोटी आर्थिक मदद भी बंद हो गई है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हालिया दिनों में कई बार उसे आतंकवाद से लड़ने के नाम पर धोखा करने के लिए लताड़ चुके हैं। भारत भी आतंकी गतिविधियां बंद करने तक उसके साथ किसी भी तरह की बातचीत करने से इनकार कर चुका है। ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विश्व विजेता कप्तान से प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे इमरान के ताजा बयान को बेहद अहम माना जा रहा है।
इमरान ने माना मुंबई हमले में पाक का हाथ
जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित न्यूज़ पेपर
दैनिक चमकता राजस्थान
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related Newspost business listing – INDIA
Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Google Plus
0 comments:
Post a comment