ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने उनके देश पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को आर्थिक आतंकवाद बताया है। उन्होंने तेहरान में एक कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने गैरकानूनी तरीके अपनाकर ईरान को निशाना बनाया। कार्यक्रम में अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान, रूस और तुर्की के अधिकारी मौजूद थे। रुहानी ने कहा कि अमेरिका दूसरे देशों के मन में भी डर पैदा करना चाहता है ताकि वो ईरान में निवेश ना करें। ईरान के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध 5 नवंबर से लागू हुए थे। ये प्रतिबंध ईरान के तेल और उसके फाइनेंशियल सेक्टर्स पर लगाए गए हैं। अमेरिका ने इसे ईरान के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताया था।
ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका की कार्रवाई से उन कंपनियों पर असर पड़ेगा जो ईरान के साथ कारोबार करती हैं। ईरान के साथ हुई न्यूक्लियर डील से अमेरिका इस साल मई में पीछे हट गया था और ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद ईरान की मुद्रा रियाल में काफी कमजोरी आ गई।
ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका की कार्रवाई से उन कंपनियों पर असर पड़ेगा जो ईरान के साथ कारोबार करती हैं। ईरान के साथ हुई न्यूक्लियर डील से अमेरिका इस साल मई में पीछे हट गया था और ईरान पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया था। इसके बाद ईरान की मुद्रा रियाल में काफी कमजोरी आ गई।
जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित न्यूज़ पेपर
दैनिक चमकता राजस्थान
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related Newspost business listing – INDIA
Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Google Plus
0 comments:
Post a comment