क्या जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर में हानिकारक केमिकल की जानकारी कम्पनी को थी? - क्या जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने जानबूझकर मासूमों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया? क्या जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने हजारों बच्चों कैंसर की गिरफ्त में जाने के लिए मजबूर किया?
जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर में हानिकारक केमिकल होने के कई बार आरोप लगे हैं। हालांकि, जुलाई में अमेरिका की सैंट लुइस कोर्ट ने कंपनी के पाउडर में कैंसर फैलाने वाला केमिकल ‘एसबेस्टस’ मिलने के बाद उस पर 4.7 अरब डॉलर (करीब 34 हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया था। यह राशि उन 22 महिलाओं और उनके परिवारों को दी गई जिन्होंने पाउडर की वजह से कैंसर होने का दावा किया था। यह पहला मामला था जब एसबेस्टस की वजह से कैंसर होने का पता चला।
रायटर की रिपोर्ट के अनुसार, उसने कंपनी के दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद चौंकानेवाला खुलासा किया कि 1971 से 2000 तक जॉनसन एंड जॉनसन के रॉ पाउडर और बेबी पाउडर की टेस्टिंग में कई बार एस्बेस्टस होने की पुष्टि हुई थी। कंपनी ने कॉस्मेटिक टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकी रेगुलेटर्स पर दबाव भी बनाया, इसमें वह काफी हद तक सफल भी हुई।
क्या जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर में हानिकारक केमिकल की जानकारी कम्पनी को थी? - रायटर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को यह बात सालों से पता थी कि उनके बेबी टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस है और एस्बेस्टस से कैंसर का खतरा है।
हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन रायटर की रिपोर्ट और सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि रायटर की रिपोट झूठी और एकतरफा है। कंपनी का बेबी पाउडर सुरक्षित और एस्बेस्टस फ्री है। खुद कंपनी, रेगुलेटर्स, इंडिपेंडेंट लैब्स और शैक्षणिक संस्थानों की तरफ से कराए गए हजारों टेस्ट में से किसी में भी यह बात सामने नहीं आई कि कंपनी के पाउडर में एस्बेस्टस है। कंपनी का कहना है कि याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने अपने फायदे के लिए दस्तावेजों से छेड़छाड़ की ताकि कोर्ट में भ्रम का माहौल पैदा किया जा सके। यह उन सभी टेस्ट्स से ध्यान हटाने की कोशिश है जो दावा करते हैं कि हमारे पाउडर में कोई हानिकारक पदार्थ मौजूद नहीं है।
क्या जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर में हानिकारक केमिकल की जानकारी कम्पनी को थी? - गौरतलब है कि जॉनसन एंड जॉनसन वर्तमान में पूरे अमेरिका में मुकदमों का सामना कर रहा है. इसके उत्पादों के द्वारा गर्भाशय का कैंसर होने का दावा करने वाली महिलाओं द्वारा 9,000 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. ज्ञात हो कि ऐसे ही एक मामले में पिछले साल वर्जिनिया में कंपनी को लगभग 70 करोड़ (10 मिलियन डॉलर) का जुर्माना सहना पड़ा था. इससे पहले 2016 में भी कंपनी को एक कैंसर के मरीज को समान समस्या होने के चलते 375 करोड़ (55 मिलियन डॉलर) का हर्जाना भरना पड़ा था.
खबरों के मुताबिक रॉयटर्स की यह रिपोर्ट सामने के आने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में कंपनी के शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके शेयर 10 फीसदी गिर गए. इससे पहले 19 जुलाई 2002 को कंपनी के शेयर्स में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद से यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है.
जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर में हानिकारक केमिकल होने के कई बार आरोप लगे हैं। हालांकि, जुलाई में अमेरिका की सैंट लुइस कोर्ट ने कंपनी के पाउडर में कैंसर फैलाने वाला केमिकल ‘एसबेस्टस’ मिलने के बाद उस पर 4.7 अरब डॉलर (करीब 34 हजार करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया था। यह राशि उन 22 महिलाओं और उनके परिवारों को दी गई जिन्होंने पाउडर की वजह से कैंसर होने का दावा किया था। यह पहला मामला था जब एसबेस्टस की वजह से कैंसर होने का पता चला।
रायटर की रिपोर्ट के अनुसार, उसने कंपनी के दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद चौंकानेवाला खुलासा किया कि 1971 से 2000 तक जॉनसन एंड जॉनसन के रॉ पाउडर और बेबी पाउडर की टेस्टिंग में कई बार एस्बेस्टस होने की पुष्टि हुई थी। कंपनी ने कॉस्मेटिक टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस की मात्रा को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकी रेगुलेटर्स पर दबाव भी बनाया, इसमें वह काफी हद तक सफल भी हुई।
क्या जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर में हानिकारक केमिकल की जानकारी कम्पनी को थी? - रायटर की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को यह बात सालों से पता थी कि उनके बेबी टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस है और एस्बेस्टस से कैंसर का खतरा है।
हालांकि जॉनसन एंड जॉनसन रायटर की रिपोर्ट और सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि रायटर की रिपोट झूठी और एकतरफा है। कंपनी का बेबी पाउडर सुरक्षित और एस्बेस्टस फ्री है। खुद कंपनी, रेगुलेटर्स, इंडिपेंडेंट लैब्स और शैक्षणिक संस्थानों की तरफ से कराए गए हजारों टेस्ट में से किसी में भी यह बात सामने नहीं आई कि कंपनी के पाउडर में एस्बेस्टस है। कंपनी का कहना है कि याचिकाकर्ताओं के वकीलों ने अपने फायदे के लिए दस्तावेजों से छेड़छाड़ की ताकि कोर्ट में भ्रम का माहौल पैदा किया जा सके। यह उन सभी टेस्ट्स से ध्यान हटाने की कोशिश है जो दावा करते हैं कि हमारे पाउडर में कोई हानिकारक पदार्थ मौजूद नहीं है।
क्या जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर में हानिकारक केमिकल की जानकारी कम्पनी को थी? - गौरतलब है कि जॉनसन एंड जॉनसन वर्तमान में पूरे अमेरिका में मुकदमों का सामना कर रहा है. इसके उत्पादों के द्वारा गर्भाशय का कैंसर होने का दावा करने वाली महिलाओं द्वारा 9,000 से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. ज्ञात हो कि ऐसे ही एक मामले में पिछले साल वर्जिनिया में कंपनी को लगभग 70 करोड़ (10 मिलियन डॉलर) का जुर्माना सहना पड़ा था. इससे पहले 2016 में भी कंपनी को एक कैंसर के मरीज को समान समस्या होने के चलते 375 करोड़ (55 मिलियन डॉलर) का हर्जाना भरना पड़ा था.
खबरों के मुताबिक रॉयटर्स की यह रिपोर्ट सामने के आने के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में कंपनी के शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके शेयर 10 फीसदी गिर गए. इससे पहले 19 जुलाई 2002 को कंपनी के शेयर्स में 16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. इसके बाद से यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है.
जयपुर से प्रकाशित एवं प्रसारित न्यूज़ पेपर
दैनिक चमकता राजस्थान
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
See More Related Newspost business listing – INDIA
Follow us: Facebook
Follow us: Twitter
Google Plus
0 comments:
Post a comment