पार्टी ले रही है कार्यकर्ताओं से फीडबैक
चमकता राजस्थान, जयपुर। कांग्रेस का लोकसभा सीटों को लेकर मंथन गुरुवार को भी जारी रहा। सीएमआर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रभारी अविनाश पांडे, पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने सीट से जुड़े सभी नेताओं से विचार विमर्श किया। बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू और झुंझुनूं लोकसभा सीट के लिए मंथन किया गया। बताया जा रहा है कि मंथन के दौरान फीडबैक आया कि पूर्ववर्ती सरकार के जिन फैसलों से आम जनता को जो परेशानी हुई है उनका दूर किया जाए। विशेष तौर पर कानून व्यवस्था को लेकर हमारा विषय था। किसानों को नई सुविधाएं मिले। नौजवानों जो निर्धारित पात्रता पूरी कर रहे हैं उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। किसानों की कर्ज माफी, फसल की तुलाई में अव्यवस्था को भी दूर किया जाए। इस पर विश्वास दिलाया गया कि जो भी विचार कार्यकर्ता का है उनका पूरा पालन करके जनहित में फैसले लिए जाएंगे।
25 सीटों पर जीतेंगे : अरोड़ा
लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में शामिल पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस का जनाधार मजबूत हुआ है। जनता ने जनाधार देकर कांग्रेस में जो विश्वास जताया है वह आगे भी कायम रहेगा। कांग्रेस जयपुर सहित राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मजबूती से लड़ेगी और जीतेगी।
प्रभारी मंत्रियों ने लिए दावेदारों के नाम
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि उम्मीदवारों के नाम हमारे प्रभारी मंत्रियों ने ले लिए हैं। कार्यकर्ताओं में जोश है। जहां तक मेरे चुनाव लडऩे की बात है तो मैंने कभी आवेदन नहीं किया है अगर पार्टी मुझे जिम्मेदारी देगी, चुनाव लडऩे का आदेश देगी तो हम उस आदेश की पालना करेंगे।
0 comments:
Post a comment