जयपुर। भारत के लोकसभा चुनाव पर विश्लेषित पुस्तक लोकसभा चुनाव 1984- 2014 पुस्तक का विमोचन केन्द्रिय गृहमत्रीं राजनाथ सिंह ने दिल्ली मे किया। जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष सीए एस. एन. गुप्ता एवं भाजपा राजस्थान साहित्य एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेषाध्यक्ष सीए शंकरलाल अग्रवाल द्वारा सम्पादित पुस्तक मे पिछले तीन दशक में दो असाधारण परिस्थितियों में हुए लोकसभा चुनाव के संदर्भ में “लोकसभा चुनाव 1984 – 2014 परिणाम एवं विष्लेषण” शीर्षक पुस्तक देश के भावी राजनीतिक परिदृष्य एवं 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राज्यवार आंकलन में सहायक सिद्ध होगी। पुस्तक सदी के महानायक पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह षेखावत को समर्पित कि गई है।
पुस्तक में लोकसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एवं विष्लेषण सहित 1984 से 2014 तक लोकसभा में विभिन्न दलों की स्थिति और राज्यवार मतदान प्रतिशत का उल्लेख किया गया है। इसी तरह दलवार प्रत्याशी एवं प्राप्त मत राज्यवार विजयी उम्मीदवार, दल एवं मोर्चानुसार विजयी उम्मीदवार प्राप्त राज्यवार सीटें, राज्यवार मत और उसके प्रतिशत को संकलित किया गया है। 284 पृष्ठीय इस पुस्तक में राज्यवार 1984 से 2014 की अवधि में लोकसभा चुनाव में विभिन्न दलों की स्थिति भी दर्शायी गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष-अमित शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री-राजनाथ सिंह और भाजपा सांसद- ओम प्रकाश माथुर के संदेश सहित राष्ट्रीय दलों एवं राज्यों के प्रमुख नेताओं तथा पार्टी अध्यक्षों के चित्र भी प्रकाशित किए गए हैं। विभिन्न महापुरूषों के चित्र एवं उनके महत्वपूर्ण कथन पुस्तक की विशेषता है। चुनाव विश्लेषकों के लिए यह पुस्तक अत्यन्त उपयोगी सिद्ध होगी।
0 comments:
Post a comment