चमकता राजस्थान, जयपुर। राजस्थान पेंशनर समाज, शाखा - जयपुर का रविवार को प्रांतीय अधिवेशन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पीसीसी उपाध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने वरिष्ठजनों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि पेंशनर्स के साथ साथ 80 वर्ष से अधिक के वृद्ध जो समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित कर स्वयं को भी सम्मानित महसूस कर रहा है।
उन्होंने कहा कि संघ ने जो ज्ञापन मुझे सौंपा है, उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष रखकर उस पर कार्यवाही का प्रयास करूंगा।
इस अवसर पर अरोड़ा ने उपस्थित लोगों को अंगदान के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनसे भी इस बारे में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
0 comments:
Post a comment