राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 26 अधिकारियों को तबादला किया गया है. कार्मिक विभाग ने रविवार को आदेश जारी कर इसकी जानकारी दी है
इन आरएएस अधिकारियों का हुआ तबादला-
-- परमेश्वर लाल को प्रबंधन निदेशक अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास सहकारी निगम लिमिटेड, जयपुर में लगाया
-हृदेश कुमार शर्मा को नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के संयुक्त शासन सचिव पद पर लगाया
-मेघराज सिंह रतनू को पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक बनाया
-कजोड़मल डूंडिया का राज्य बीमा एवं प्रावधीय निधि विभाग में निदेशक के तौर पर पदस्थापन
-कुमारी प्रज्ञा का वाणिज्यिक कर विभाग, उदयपुर से भू-प्रबंध अधिकारी, उदयपुर में तबादला
-ताराचंद मीणा को राजस्थान राज्य कृषि विपणन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव के तौर पर तबादला
-विजय पाल सिंह को एच.सी.एम. रीपा, बीकानेर में अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) में लगाया
-लक्ष्मी नारायण मंत्री को भूप्रबंध अधिकारी, उदयपुर से वाणिज्यिक कर विभाग, उदयपुर में उपायुक्त (प्रशासन) में लगाया
-सुनील कुमार शर्मा का जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सचिव (प्रशासन) के तौर पर तबादला
-जगजीत सिंह मोंगा को गंगनागर शुगर मिल्स लिमिटेड के महाप्रबंधक लगाया
-जसवंत सिंह को राजस्थान बीज निगम के प्रबंध निदेशक पर लगाया
-हरफूल सिंह यादव का जयपुर जिला आबकारी अधिकारी से सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के विशेषाधिकारी के पद पर तबादला
-रामलाल गुर्जर को गृह विभाग में अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त बनाया
-सुनील भाटी को स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त निदेशक लगाया
-वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर उपायुक्त विनिता सिंह का एच. सी.एम रीपा जयपु के उप निदेशक पद पर तबादला
-महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीगंगानगर की उप निदेशक ऋषिबाला श्रीमाली को पंजीयन एवं मुद्रांक बीकानेर-वृत में उप महानिरीक्षक लगाया
-मुकेश कुमार मीणा को उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण लगाया
-गोविंद सिंह देवड़ा का उदयपुर जिला आबकारी अधिकारी से देवस्थान विभाग के उपायुक्त पद पर तबादला
-मान सिंह मीणा का बृज विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के तौर पर पदस्थापन
-श्रीगंगानगर जिला आबकारी अधिकारी अमरनाथ अग्रवाल का बीकानेर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पद पर तबादला
-धर्मपाल सिंह को महिला एवं बाल विकास विभाग, सवाई माधोपुर में उप निदेशक पद पर लगाया
-सुखराम खोखर का अतिरिक्त निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर में पदस्थापन
-सुभाष चंद शर्मा को बीकानेर स्थानीय निकाय विभाग का उप निदेशक (क्षेत्रीय) पद पर तबादला
-भगवत सिंह राठौड़ का एववीवीएनल अजमेर के सचिव (प्रशासन) के पद पर तबादला
-आलोक कुमार सैनी का संपदा विभाग, जीएडी, जयपुर के उप निदेशक के पद पर पदस्थापन
-डॉ. तरू सुराणा को उदयपुर जिला आबकारी अधिकारी लगाया
0 comments:
Post a comment