राज्य सरकार ने ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बदलाव किया है, राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी का तीन IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए, IPS विकास शर्मा , मनोज कुमार और राममूर्ति जोशी का तबादला किया गया।
कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव आशीष मोदी के हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार विकास शर्मा को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, मनोज कुमार को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर( उत्तर ) पुलिस आयुक्तालय जयपुर और राममूर्ति जोशी को SP CID क्राइम ब्रांच जयपुर के पद पर लगाया है।
इससे पहले IPS विकास शर्मा की पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (उत्तर) पुलिस आयुक्तालय जयपुर, मनोज कुमार कमांडेंट 5वी बटालियन आरएसी जयपुर और राममूर्ति जोशी की पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) पुलिस आयुक्तालय जयपुर के पद पर पोस्टिंग थी।
सीएम अशोक गहलोत के पदभार ग्रहण के बाद से ही राज्य में ब्यूरोक्रेसी में बदलाव का दौर शुरू हो गया था, गहलोत ने लंबे समय से एक ही पदों पर जमे अफसरों का तबादला कर दिया था, उसके बाद जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए थे, मार्च के पहले सप्ताह में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला करने की कवायद शुरू हो सकती है,राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला मंत्री और विधायकों की डिजायर के आधार पर ही किया जाएगा।
मार्च में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आचार संहिता लगने की संभावना है, ऐसी स्थिति में राज्य सरकार मार्च के पहले सप्ताह में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर उधर कर सकती है।
0 comments:
Post a comment