जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 15 से 23 जनवरी तक आयोजित होने वाली स्कूल व्याख्याता परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द डोटासरा ने इस बारे में जानकारी दी, और आरपीएससी को परीक्षा रद्द कर नई तिथि घोषित करने के लिए पत्र लिखा है।
अभ्यर्थी पिछले कई दिनों से जयपुर में आंदोलन कर इस परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे, डोटासरा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि कल एक उच्चस्तरीय बैठक करके अभ्यर्थियों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक व्यापक चर्चा करके 15 से 23 जनवरी को प्रस्तावित स्कूल व्याख्याता परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया।
विद्यार्थियों के हित को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने आरपीएससी को पत्र लिखा, स्कूल व्याख्याता परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग पर लंबे समय से आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों की मांग को मानते हुए इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है,बहुत जल्द राजस्थान लोक सेवा आयोग नई तिथि घोषित करेगा।
0 comments:
Post a comment