बिग बॉस के रनरअप श्रीसंथ घर के अंदर अपने एग्रेशन के लिए याद किए जाएंगे। श्रीसंथ की कई घरवालों के साथ अनबन हुई।
बिग बॉस सीजन शो भले ही खत्म हो गया है, लेकिन यह शो लगातार सुर्खियों में छाया बना हुआ है। शो से बाहर आए घरवालों ने एक दूसरे की पोल खोलते हुए कई खुलासे कर रहे हैं। इन्हीं खुलासों के बीच शो में सबसे स्टॉग कंटेस्टेंट कहे जाने वाले श्रीसंत ने शो को लेकर कई खुलासे किए हैं। श्रीसंत के इन खुलासे में घर में नेगेटिव पहचान बनाने वाली कंस्टेंट सुरभि राणा का भी नाम शामिल है।
आपको बता दें कि बिग बॉस के रनरअप श्रीसंथ घर के अंदर अपने एग्रेशन के लिए याद किए जाएंगे। श्रीसंथ की कई घरवालों के साथ अनबन हुई। खासकर सुरभि राणा के साथ उनकी लड़ाई में काफी बार हदें पार की गई। श्रीसंथ ने कहा कि सुरभि राणा का व्यवहार घर में हद से ज्यादा खराब था। कई बार उसने ऐसी हरकत की जिसे न तो टीवी में दिखाया गया और न ही डिजिटल प्लेटफॉर्म में। श्रीसंथ बताते हैं कि एक बार सुरभि राणा ने दीपिका कक्कड़ की गर्दन को बुरी तरह से दबा दिया था। इसके बाद दीपिका गिर गई थी।
0 comments:
Post a comment