प्रो. दीपक भटनागर ने जैसे ही गाना शुरू किया, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ. सरीना कालिया खुद को डांस करने से नहीं रोक पाई। उन्होंने स्टेज पर डांस कर स्टूडेंट्स का उत्साह बढ़ाया। मानविकी ऑडिटोरियम में उद्घाटन के बाद गल्र्स ने प्रदेश का टाइटल डांस घूमर पेश कर संस्कृति के रंग बिखेरे।
इसके बाद विभिन्न कॉलेजों से आए स्टूडेंट्स ने सिंगिंग और डांस के साथ स्पीच और डिबेट में जजेज को इम्प्रेस करने की कोशिश की। आरयू के डिपार्टमेंट्स में अलग-अलग वेन्यू पर पहले दिन के प्रोग्राम आयोजित किए गए, इसमें लाइट म्यूजिक वोकल, मोनो एक्टिंग, इंडियन फोक सॉन्ग वोकल, इंडियन फोक डांस, पोस्टर मेकिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, रंगोली-मांडणा, वेस्ट मैटेरियल आर्ट, डिबेट, पोएट्री, निबंध के साथ नुक्कड़ नाटक हुए। प्ले में स्टूडेंट्स ने अलग-अलग मुद्दों को अपने अंदाज में उठाया।
0 comments:
Post a comment