जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रोडवेज की बसों में बुजुर्गों के लिए सीटें आरक्षित करने व बस स्टैण्ड्स पर वृद्धजनों के लिए अलग से बुकिंग काउंटर की व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए।
जारी निर्देशों के अनुसार रोडवेज की 40-45 सीट वाली बस में दो सीटें आरक्षित रहेंगी। वहीं, 50 सीट वाली बस में तीन सीटें आरक्षित होंगी। इन सीटों पर वरिष्ठ नागरिक व वृद्धजन की सीट भी लिखा जाएगा।
वहीं बस स्टैण्डों पर बुकिंग काउंटरों पर आम नागरिकों की तरह वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था की जाएगी।
Dainik Chamakta Rajasthan to provide lightning fast, reliable and comprehensive informative information to our visitors in the form of news and articles.
0 comments:
Post a comment