दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, खबर लिखे जाने तक कोई भी नुकसान नहीं हुआ था, भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई, भूकंप के झटके लगने के बाद लोगों में दहशत है।
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जम्मू कश्मीर के भी कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
इसके अलावा अफगानिस्तान और इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा में भी भूकंप आया है, पश्चिम सुमात्रा में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश में था।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदुकुश में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई, भारत में अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
इससे पहले चार जनवरी को भी मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल, बिहार, झारखंड सहित कई इलाको में झटके महसूस किए गए, भूकंप का केंद्र इंफाल से 33 किमी दूर और गहराई 35.0 किमी नीचे मापी गई, भारत-म्यांमार सीमा पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई,पूरे इंफाल की बिजली काट दी गई थी।
अफगानिस्तान के हिंदुकुश में दो जनवरी को भी भूकंप आया था, भूकंप के झटके दिल्ली-NCR और कश्मीर से लेकर पाकिस्तान तक में महसूस किए गए थे, दोपहर सवा दो बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई थी।
0 comments:
Post a comment