जल महल पर नगर निगम की कार्रवाई बेअसर
जयपुर। नगर निगम ने शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रखी। अब निगम प्रशासन ने पर्यटक स्थलों पर बाधा बन रहे अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई शुरू की।
जयपुर। नगर निगम ने शहर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रखी। अब निगम प्रशासन ने पर्यटक स्थलों पर बाधा बन रहे अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई शुरू की।
निगम की सतर्कता टीम ने सुबह आमेर रोड पर मानसागर की पाल से कनक घाटी के बीच कार्रवाई कर मानसागर की पाल को खाली कराया।
इस दौरान टीम ने लगभग दो दर्जन थड़ी-ठेले जब्त किए। वहीं शाम को कुछ ठेले फिर आ जमे।
उपायुक्त सतर्कता राजीव दत्ता के निर्देश पर सतर्कता निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में टीम सुबह मानसागर की पाल पर पहुंची, निगम टीम को देखते ही फुटकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
जल महल पर नगर निगम की कार्रवाई बेअसर
उपायुक्त सतर्कता राजीव दत्ता के निर्देश पर सतर्कता निरीक्षक राकेश यादव के नेतृत्व में टीम सुबह मानसागर की पाल पर पहुंची, निगम टीम को देखते ही फुटकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
टीम ने मौके पर लगे थड़ी-ठेलों को जब्त करना शुरू किया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। निगम टीम ने जलमहल की पाल से कनक घाटी तक कार्रवाई कर पाल खाली कराई।
निरीक्षक राकेश यादव ने बताया कि मानसागर की पाल से लेकर कनक घाटी तक अस्थाई अतिक्रमणों को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी।
अतिक्रमणों के चलते यहां घूमने आने वाले देश-विदेशी पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही थी। वहीं सड़क पर ट्रैफि जाम भी रहता है। कार्रवाई कर अतिक्रमण हटा दिए गए।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment