मुंबई ।
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 31 रन पर पांच विकेट लेकर इंडिया-ए की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले लेग स्पिनर मयंक मारकंडे को उनके इस शानदार प्रदर्शन का फल मिला है और उन्हें पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने आस्ट्रेलिया के साथ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए मारकंडे को टीम में शामिल किया है।
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम की घोषणा की।
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम की घोषणा की।
पंजाब के 21 वर्षीय मारकंडे ने घरेलू क्रिकेट में अब तक सात प्रथम श्रेणी, 22 लिस्ट-ए और 18 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश : 34, 45 और 20 विकेट चटकाए हैं।
रोहित और धोनी को नहीं मिला आराम
टीम घोषणा से एक दिन पहले रोहित को विश्राम दिए जाने की अटकलें लग रही थीं लेकिन वह दोनों सीरीज में खेलेंगे। चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एकदिवसीय टीम से बाहर किया है हालांकि वह 20-20 टीम का हिस्सा हैं।
रोहित और धोनी को नहीं मिला आराम
टीम घोषणा से एक दिन पहले रोहित को विश्राम दिए जाने की अटकलें लग रही थीं लेकिन वह दोनों सीरीज में खेलेंगे। चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को एकदिवसीय टीम से बाहर किया है हालांकि वह 20-20 टीम का हिस्सा हैं।
धोनी के बैकअप के रूप में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत वनडे टीम में शामिल है। पंत टीम में विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर भी खेल सकते है।
राहुल को एक टीवी चैट शो में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर आस्ट्रेलिया दौरे से वापस बुला लिया गया था। पांड्या फिर न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा बने जबकि राहुल को भारत ए टीम में शामिल किया गया।
मारकंडे टीम इंडिया का नया चेहरा
राहुल पर फिर भरोसा, जडेजा नजरअंदाज
चयनकर्ताओं ने राहुल पर अपने भरोसे को कायम रखते हुए उन्हें दोनों सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रङ्क्षवद्र जडेजा का विश्व कप खेलने का सपना टूटता नजर आ रहा है।
राहुल पर फिर भरोसा, जडेजा नजरअंदाज
चयनकर्ताओं ने राहुल पर अपने भरोसे को कायम रखते हुए उन्हें दोनों सीरीज के लिए टीम में जगह दी है। लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रङ्क्षवद्र जडेजा का विश्व कप खेलने का सपना टूटता नजर आ रहा है।
जडेजा को दोनों भारतीय टीम में जगह नहीं मिल पायी है। जडेजा आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे में भारतीय टीम का हिस्सा थे। तेज गेंदबाज उमेश यादव 20-20 टीम का हिस्सा है लेकिन उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिल पायी है। ऑलराउंडर विजय शंकर को 20-20 और वनडे सीरीज दोनों में जगह मिली है।
चयनकर्ताओं ने पहले दो वनडे और आखिरी तीन वनडे के लिए टीमें घोषित की हैं। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पहले दो वनडे से विश्राम दिया गया है लेकिन आखिरी तीन वनडे के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पांचों मैचों के लिए वनडे टीम में है।
तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को 20-20 टीम और पहले दो वनडे में टीम में जगह मिली है। सिद्धार्थ आखिरी तीन वनडे में टीम का हिस्सा नहीं है। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को 20-20 टीम से बाहर रखा गया है लेकिन वह वनडे सीरीज में खेलेंगे। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दोनों सीरीज का हिस्सा होंगे।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment