मजबूती का कारण कॉन्फिडेंस को मानती हैं करीना
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उनकी मजबूती का सबसे बड़ा कारण उनका कॉन्फिडेंस और दूसरों की तरह बनने की कोशिश न करना है।
मजबूती का कारण कॉन्फिडेंस को मानती हैं करीना
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उनकी मजबूती का सबसे बड़ा कारण उनका कॉन्फिडेंस और दूसरों की तरह बनने की कोशिश न करना है।
करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो शादी हो जाने और मां बनने के बाद भी इंडस्ट्री में अपने पैर मजबूती से जमाए हुए हैं।
इस वजह से वह कई महिलाओं के लिए प्रेरणा भी हैं। करीना ने कहा कि उनकी मजबूती का सबसे बड़ा कारण उनका कॉन्फिडेंस है। मुझे मेरी स्ट्रेंथ पता है, इसलिए मैं इनसिक्यॉर नहीं होती।
मैं यह नहीं देखती कि दूसरे स्टार्स कौनसी फिल्म कर रहे हैं या कौनसा एक्टर किस डायरेक्टर के साथ काम कर रहा है। इस तरह की बातें कभी मुझे परेशान नहीं करती।
मैं अपनी जिंदगी की स्टार खुद हूं। मेरी चॉइस को कोई और डिक्टेट नहीं कर सकता। करीना ने कहा कि बतौर इंसान मैं अपनी स्पेस में काफी कंफर्टेबल हूं।
मैंने अपनी पर्सनल लाइफ और कॅरियर में जो भी कुछ चुना, उससे मैं संतुष्ट हूं। मैं दूसरों की तरह बनने की कोशिश नहीं करती।
मैं हमेशा काम करती रही और करती रहूंगी, जिससे मैं और बेहतर इंसान बनूं। करीना ने कहा कि उन्हें अपने कॅरियर की शुरुआत में ही इस बात का अहसास हो गया था कि उन्हें एक अच्छे आर्टिस्ट के रूप में सिक्यॉर होना बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता तो मैं कभी भी अपने किरदार से जस्टिस नहीं कर पाती। सिक्यॉर होने के लिए किसी भी व्यक्ति को दूसरों के काम पर ध्यान देने की जगह अपने काम और कॅरियर ग्राफ पर ध्यान देना चाहिए। करीना जल्द ही फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगी, जो इस साल सितंबर में रिलीज होगी।
इसके साथ वह सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3 में भी डांस नंबर करती नजर आ सकती हैं।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment