राउरकेला। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को झूठा करार देते हुए कहा कि दोनों ने वादे तो बड़े-बड़े किए लेकिन इन वादों को कभी पूरा नहीं किया।
ओडिशा के एक दिवसीय दौरे पर आए गांधी ने यहां रैली में कहा कि मोदी और पटनायक जहां भी जा रहे हैं, लोगों को केवल झूठ बोलकर मूर्ख बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने ब्रह्मणी नदी पर दूसरा पुल बनाने तथा राउरकेला स्थित इस्पात जनरल हॉस्पिटल को सुपर स्पेशियलटी हॉस्पिटल के रूप में उन्नयन करने का वादा किया था, लेकिन अब तक ये वादे पूरे नहीं किए गए।
मोदी और न ही पटनायक ने बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराए, जैसा कि दोनों नेताओं ने वादा किया था। सुंदरगढ़ को हॉकी का उत्कृष्ट केंद्र बनाने का वचन भी अब तक पूरा नहीं किया गया।
पटनायक घोटालों में लिप्त
उन्होंने कहा कि पटनायक और उनकी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार और चिटफंड घोटालों में संलिप्त है जबकि मोदी राफेल घोटाले में शामिल हैं।
पटनायक घोटालों में लिप्त
उन्होंने कहा कि पटनायक और उनकी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार और चिटफंड घोटालों में संलिप्त है जबकि मोदी राफेल घोटाले में शामिल हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ओडिशा की बीजद सरकार को रिमोट से चला रहे हैं और यह सरकार वही कर रही है जो केंद्र की मोदी सरकार कह रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ओडिशा गरीब नहीं है लेकिन यहां के लोग गरीब है क्योंकि सरकार जनता को लूट रही है।
मोदी, पटनायक ने वादे बड़े किए, निभाया कुछ नहीं : राहुल
गरीबों को न्यूनतम आय देंगे
भवानीपटना में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने अपने 15 उद्यमी मित्रों के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का रिण माफ कर दिया तथा किसानों के लिए महज 17 रुपए प्रतिदिन दिए जाने की घोषणा की जिसे भाजपा एक ऐतिहासिक निर्णय बता रही है।
गरीबों को न्यूनतम आय देंगे
भवानीपटना में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने अपने 15 उद्यमी मित्रों के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का रिण माफ कर दिया तथा किसानों के लिए महज 17 रुपए प्रतिदिन दिए जाने की घोषणा की जिसे भाजपा एक ऐतिहासिक निर्णय बता रही है।
उन्होंने कहा कि, 'मैं देश के सभी नागरिकों के बैंक खातों में 15 लाख रुपए देने का वादा नहीं कर सकता लेकिन मैं यह आश्वस्त जरूर कर सकता हूं कि कांग्रेस देश के सभी गरीबों को न्यूनतम आय उपलब्ध कराएगी तथा यह रकम सीधे उनके बैंक खातों में जमा कराई जाएगी।
' कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उनके परिवार का कालाहांडी की जनता से पुराना नाता रहा है और वह राजनीतिक नेता की हैसियत से नहीं, बल्कि एक पारिवारिक सदस्य के रूप में यहां आए हैं।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment