परिवहन मंत्री का दावा नया बस टर्मिनल 10 दिन में होगा शुरू
जयपुर ।
भाजपा पर बस टर्मिनल प्रोजेक्ट को अटकाने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस स्वयं भी इसमें देरी लगा रही है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रोडवेज कार्मिकों के साथ प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और शहर अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास धरने में खड़े तो हो गए थे, लेकिन सत्ता में आने के बाद स्थिति बदल गई है। परिवहन मंत्री बनने के बाद भी खाचरियावास बस टर्मिनल प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने एक बार भी सिंधीकैंप बस स्टैंड नहीं पहुंचे। हालांकि अब उन्होंने 10 दिन में टर्मिनल से बसों के संचालन करने का दावा किया है। प्रताप सिंह खाचरियावास परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बस स्टैंड सिंधी कैंप पर मल्टीपरपज नए बस स्टैंड का 10 दिन में संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
वर्ष 2013 सितंबर में 50 करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया था, इसमें शॉपिंग एंड एंटरटेनमेंट मॉल बस स्टैंड के रूप में विकसित करने की योजना थी, ऐसे में वर्तमान में अब लगभग 20 करोड़ रुपए लागत से कम उपयोगी बस टर्मिनल का संचालन कैसे शुरू करें।
बस टर्मिनल में यह सुविधाएं
दो मंजिला इमारत में उतरने-चढऩे के लिए पार्किंग से ही एस्केलेटर, लिफ्ट और सीढिय़ां भी हैं, स्मार्ट बाजार के लिए 30 से अधिक दुकानें तैयार हो गई हैं।
एसी वेटिंग रूम, फूड कोर्ट, पैसेंजर प्लेटफॉर्म, होटल, रेस्टोरेंट के लिए जगह, सीसीटीवी से निगरानी, ऑटोमैटिक अनाउंसमेंट सिस्टम, टिकट विंडो जैसी सुविधाएं हैं।
परिवहन मंत्री का दावा नया बस टर्मिनल 10 दिन में होगा शुरू
शुरू हुआ तो सिर्फ डीलक्स, वोल्वो को सुविधा
लोकसभा चुनाव के लिए यात्रियों को लुभाने के लिए अब टर्मिनल शुरू भी होता है तो कम ही यात्रियों को सुविधाएं मिलेगी।
जानकारी अनुसार, फिलहाल बस टर्मिनल से प्लेटफार्म नंबर 3 को शिफ्ट किया जाएगा, यहां से वोल्वो और डीलक्स बसों का ही संचालन हो सकेगा। वहीं, इसके बाद वोल्वो-डीलक्स प्लेटफार्म से प्लेटफॉर्म नंबर 2 को शुरू किया जाएगा।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment