जयपुर।
स्वाइन फ्लू का कहर प्रदेश मे थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी रोकथाम के लिए 4 फरवरी से अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है। लेकिन उससे पहले ही शनिवार को जोधपुर, उदयपुर और बाड़मेर में तीन मरीजों की मौत हो गई।
एक ही दिन में 109 नए मरीज सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि अकेले जयपुर में एक दिन में 49 नए मरीज मिले। प्रदेश में स्वाइन फ्लू से मौतों का आंकड़ा 89 और पॉजिटिव का 2299 हो गया है। जनवरी में स्वाइन फ्लू से 83 लोगों की जान चली गई थी जबकि, फरवरी के शुरुआती दो दिनों में 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जोधपुर में सबसे अधिक 40 लोगों की मौत हुई है।
स्वाइन फ्लू की प्रदेश में इतनी भयावह स्थिति होने के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही चरम पर है। स्थिति यह है कि अभी भी सभी जिलों से सैंपल नहीं लिए जा रहे हैं।
शनिवार को भी 24 जिलों से ही सैंपल लिए गए। 19 जिलों में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाए गए। इनमें जयपुर में 49, जोधपुर में 13, उदयपुर में 12, कोटा व बीकानेर में 8, सीकर में चार, अलवर में तीन-तीन, दौसा व श्रीगंगानगर में दो-दो, अजमेर, भीलवाड़ा, चूरू, हनुमानगढ़, बाड़मेर, बारां, प्रतापगढ़ और राजसमंद में एक-एक पॉजिटिव मिला।
0 comments:
Post a comment