रोहित को दिया जा सकता है टी-20 से आराम
नई दिल्ली । राष्ट्रीय चयन समिति 15 फरवरी को मुंबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी तो इसमें किसी तरह का प्रयोग करने की संभावना नहीं है।
नई दिल्ली । राष्ट्रीय चयन समिति 15 फरवरी को मुंबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन करेगी तो इसमें किसी तरह का प्रयोग करने की संभावना नहीं है।
सीरीज दो मार्च को हैदराबाद में शुरू होगी जबकि इसके बाद नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) में मैच होंगे। इसी दिन विशाखापत्तनम (24 फरवरी) और बेंगलुरू (27 फरवरी) में होने वाले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की टीम की घोषणा भी की जाएगी।
पता चला है कि टीम प्रबंधन और चयन समिति के बीच सहमति है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है।
पता चला है कि टीम प्रबंधन और चयन समिति के बीच सहमति है और आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली टीम के अधिकतर खिलाड़ियों के विश्व कप के लिए ब्रिटेन जाने की संभावना है।
विश्व कप के दावेदार सभी खिलाड़ियों को आजमाने के लिए चयनकर्ता वनडे के लिए 15 की जगह 16 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा, ‘‘संभावना है कि रोहित शर्मा को दो टी-20 मैचों से आराम दिया जा सकता है क्योंकि विराट कोहली वापसी कर रहा है।
लेकिन जहां तक वनडे टीम के चयन का सवाल है तो कोई प्रयोग नहीं होगा क्योंकि सिर्फ पांच मैच बचे हैं।’खिलाड़ियों पर पड़ रहे बोझ के प्रबंधन के बारे में अधिकारी ने कहा, ‘‘वनडे क्रि केट खेलने वाले हमारे अधिकांश खिलाड़ियों को ढाई हफ्ते का अच्छा आराम मिलेगा।
रोहित को दिया जा सकता है टी-20 से आराम
पांच मैचों की सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जा सकता है लेकिन किसी को भी टीम से बाहर रखकर आराम नहीं दिया जाएगा। काम के बोझ का प्रबंधन आईपीएल के दौरान अधिक होगा।
’ उन्होंने कहा, ‘‘दूसरे विकेटकीपर के लिए दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के बीच टक्कर है जबकि तीसरे ओपनर का स्थान भी है। टीम प्रबंधन कम से कम पहले तीन मैचों के दौरान प्रयोग नहीं करेगा।’कुछ लोगों का माना जा रहा है कि अंतिम दो वनडे से शिखर धवन को आराम दिया जा सकता है और देखा जा सकता है कि लोकेश राहुल ने फार्म वापस हासिल कर ली है या नहीं।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हैरानी भरा चयन की संभावना नहीं है। यह सिर्फ इतना मामला है कि मैच के दिन कौन खेलेगा। बुमराह, भुवनेश्वर और शमी सभी फिट और उपलब्ध हैं। खलील के साथ, इन चारों को रोटेट किया जा सकता है जिससे कि सही संयोजन पता चल सके।’
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment