वायुसेना की कार्रवाई पर बोले मोदी- देश नहीं झुकने दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चूरु में रैली को संबोधित कर रहे थे, पीएम मोदी ने इस रैली में सीमा पार भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई का जिक्र करते हुए वीर सपूतों की माताओं का नमन किया।
उन्होंने कहा कि हमारा देश सुरक्षित हाथों में है, मोदी ने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, आज चूरू की धरती से, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।
पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों से OROP को लागू करने का वादा किया था और इसे पूरा भी किया ।
35,000 करोड़ रुपए सैनिक परिवारों को दिए हैं, मुझे खुशी है कि राजस्थान के हजारों परिवार सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को OROP का लाभ मिल चुका ।
हम न भटकेंगे, न अटकेंगे, हर भारतवासी जीतेगा, राजस्थान ने देश को कई वीर सपूत दिए, हमारे लिए देश दल से भी बड़ा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के चूरु में रैली को संबोधित कर रहे थे, पीएम मोदी ने इस रैली में सीमा पार भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई का जिक्र करते हुए वीर सपूतों की माताओं का नमन किया।
उन्होंने कहा कि हमारा देश सुरक्षित हाथों में है, मोदी ने कहा कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, आज चूरू की धरती से, मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।
पीएम मोदी ने कहा कि शहीदों के परिवारों और पूर्व सैनिकों से OROP को लागू करने का वादा किया था और इसे पूरा भी किया ।
35,000 करोड़ रुपए सैनिक परिवारों को दिए हैं, मुझे खुशी है कि राजस्थान के हजारों परिवार सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को OROP का लाभ मिल चुका ।
हम न भटकेंगे, न अटकेंगे, हर भारतवासी जीतेगा, राजस्थान ने देश को कई वीर सपूत दिए, हमारे लिए देश दल से भी बड़ा है।
वायुसेना की कार्रवाई पर बोले मोदी- देश नहीं झुकने दूंगा
पीएम ने किसानों को लेकर कहा कि मैं खासकर मेरे राजस्थान के किसान भाईयों मैं आपको कहना चाहता हूं कि एक करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रुपए की पहली किश्त पहुंची ।
लेकिन राजस्थान और चुरु के किसानों को किश्त नहीं मिली और इसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।
क्योंकि राजस्थान सरकार ने किसानों की सूची केंद्र सरकार को नहीं भेजी, मुझे समझ नहीं आ रहा है हमारे कांग्रेस के मित्रों को हो क्या गया है, भले वो आज देर कर रहे हों, लेकिन हम पीछे लगे हैं, हम सूची लेंगे और किसानों को पैसे देंगे।
पीएम ने किसानों को लेकर कहा कि मैं खासकर मेरे राजस्थान के किसान भाईयों मैं आपको कहना चाहता हूं कि एक करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रुपए की पहली किश्त पहुंची ।
लेकिन राजस्थान और चुरु के किसानों को किश्त नहीं मिली और इसके लिए राज्य की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।
क्योंकि राजस्थान सरकार ने किसानों की सूची केंद्र सरकार को नहीं भेजी, मुझे समझ नहीं आ रहा है हमारे कांग्रेस के मित्रों को हो क्या गया है, भले वो आज देर कर रहे हों, लेकिन हम पीछे लगे हैं, हम सूची लेंगे और किसानों को पैसे देंगे।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment