42.50 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर, सब्सिडी में बढ़ाए 40.42 रुपए
जयपुर। चुनावी आचार संहिता लगने से गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से लोगों को झटका लगा है।
तेल उत्पादक कंपनियों ने घरेलू और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है, घरेलू गैस सिलेंडर 42.50 रुपए प्रति सिलेंडर तक महंगा हो गया है, हालांकि सब्सिडी को भी बढ़ाया गया है।
जयपुर। चुनावी आचार संहिता लगने से गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी से लोगों को झटका लगा है।
तेल उत्पादक कंपनियों ने घरेलू और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है, घरेलू गैस सिलेंडर 42.50 रुपए प्रति सिलेंडर तक महंगा हो गया है, हालांकि सब्सिडी को भी बढ़ाया गया है।
42.50 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर, सब्सिडी में बढ़ाए 40.42 रुपए
बढ़ी हुई दरें 1 मार्च से लागू हो गई हैं, आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार घरेलू सिंलेंडर 42.50 रुपए महंगा होने के बाद इसकी कीमत 646 रुपए से बढ़कर 688.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।
इसी तरह कॉमर्शिलय सिलेंडर 66.50 रुपए महंगा होकर अब 1242 रुपए हो गई है, हालांकि कीमत बढ़ाने के साथ ही सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 150.71 रुपए से बढ़कर 191.13 रुपए हो गई है।
दैनिक चमकता राजस्थान
बढ़ी हुई दरें 1 मार्च से लागू हो गई हैं, आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार घरेलू सिंलेंडर 42.50 रुपए महंगा होने के बाद इसकी कीमत 646 रुपए से बढ़कर 688.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।
इसी तरह कॉमर्शिलय सिलेंडर 66.50 रुपए महंगा होकर अब 1242 रुपए हो गई है, हालांकि कीमत बढ़ाने के साथ ही सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी 150.71 रुपए से बढ़कर 191.13 रुपए हो गई है।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment