44वें नंबर पर आया गुलाबी नगर
सफाई में जयपुर का देशभर में 44वां नंबर आया है। हालांकि इस बार स्वच्छता में शहर 5 पायदान फिसलकर नीचे आ गया। पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को 39वीं रैंक मिली थी।
सफाई में जयपुर का देशभर में 44वां नंबर आया है। हालांकि इस बार स्वच्छता में शहर 5 पायदान फिसलकर नीचे आ गया। पिछली बार स्वच्छता सर्वेक्षण में जयपुर को 39वीं रैंक मिली थी।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के परिणाम बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में जारी किया गया। वहीं प्रदेश में जयपुर पहले स्थान पर आया है।
देशभर के टॉप 100 शहरों में प्रदेश में सिर्फ जयपुर ने ही स्थान हासिल किया है। प्रदेश में उदयपुर 137वें नंबर के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। प्रदेश का स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 11वां स्थान रहा।
स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार 5000 अंकों का मुकाबला था, जिसमें से जयपुर ने 3366 अंक हासिल किए हैं। केंद्र से आई टीम ने सीधे निरीक्षण किया, जिसमें टीम ने जयपुर को काफी साफ-सुथरा माना।
स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार 5000 अंकों का मुकाबला था, जिसमें से जयपुर ने 3366 अंक हासिल किए हैं। केंद्र से आई टीम ने सीधे निरीक्षण किया, जिसमें टीम ने जयपुर को काफी साफ-सुथरा माना।
इसमें जयपुर को 1250 अंकों में से 1192 अंक मिले हैं। वहीं निगम की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सर्विस के मामले में जयपुर को 1250 में से 895 अंक मिले हैं। सर्टिफिकेशन में शहर को 1250 में से केवल 600 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि सिटीजन फीडबैक और स्वच्छता एप के मामले में जयपुर को 1250 में से 930 अंक हासिल हुए हैं। साथ ही पहली बार सर्वेक्षण में जयपुर पहली बार ओडीएफ प्लसप्लस की दौड़ में शामिल हुआ, जिसमें भी प्रदेश में जयपुर अव्वल आया है।
44वें नंबर पर आया गुलाबी नगर
छेाटे शहरों में डूंगरपुर को मिला तीसरा स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के छोटे शहरों की श्रेणी में डूंगरपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य के स्वच्छ भारत मिशन निदेशक पवन अरोड़ा एवं डूंगरपुर नगर परिषद् के सभापति के.के. गुप्ता ने पुरस्कार प्राप्त किया। डूंगरपुर को सिटीजन फीडबैक में देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
अलवर शहर ने किया सुधार
प्रदेश में रैंकिंग सुधार के मामले में अलवर ने अप्रत्याशित बढ़ोतरी हासिल की है। अलवर वर्ष 2018 में हुए सर्वे में 376वें स्थान पर था, जो इस बार बढ़कर 186वीं रैंक पर पहुंच गया है।
प्रदेश में जयपुर अव्वल, भीलवाड़ा सबसे नीचे
प्रदेश के शहरों की बात करें तो देश के प्रथम 400 शहरों में से राजस्थान के 28 शहर शामिल हैं। जयपुर पहले स्थान पर है, जबकि उदयपुर दूसरे स्थान पर, जबकि पूरे देश में 137वीं रैंक पर। इस रैंकिंग में भीलवाड़ा शहर प्रदेश में सबसे फिसड्डी रहा। भीलवाड़ा की देश में कुल रैंकिंग 372 है। वहीं मुख्यमंत्री का गृह जिला जोधपुर इस सर्वे में 243वीं रैंकिंग पर रहा।
शहर रैंक
जयपुर 44
उदयपुर 137
अलवर 186
सीकर 204
पाली 213
टोंक 215
गंगापुरसिटी 221
सुजानगढ़ 237
जोधपुर 243
झुंझुनूं 245
भिवाड़ी 257
अजमेर 266
हिंडौन 274
भरतपुर 279
सवाई माधोपुर 284
चूरू 285
नागौर 293
बीकानेर 295
कोटा 302
बारां 313
हनुमानगढ़ 314
चित्तौडगढ़़ 327
ब्यावर 331
धौलपुर 336
किशनगढ़ 340
बूंदी 341
गंगानगर 367
भीलवाड़ा 372
दैनिक चमकता राजस्थान
44वें नंबर पर आया गुलाबी नगर
छेाटे शहरों में डूंगरपुर को मिला तीसरा स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण में देश के छोटे शहरों की श्रेणी में डूंगरपुर को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य के स्वच्छ भारत मिशन निदेशक पवन अरोड़ा एवं डूंगरपुर नगर परिषद् के सभापति के.के. गुप्ता ने पुरस्कार प्राप्त किया। डूंगरपुर को सिटीजन फीडबैक में देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
अलवर शहर ने किया सुधार
प्रदेश में रैंकिंग सुधार के मामले में अलवर ने अप्रत्याशित बढ़ोतरी हासिल की है। अलवर वर्ष 2018 में हुए सर्वे में 376वें स्थान पर था, जो इस बार बढ़कर 186वीं रैंक पर पहुंच गया है।
प्रदेश में जयपुर अव्वल, भीलवाड़ा सबसे नीचे
प्रदेश के शहरों की बात करें तो देश के प्रथम 400 शहरों में से राजस्थान के 28 शहर शामिल हैं। जयपुर पहले स्थान पर है, जबकि उदयपुर दूसरे स्थान पर, जबकि पूरे देश में 137वीं रैंक पर। इस रैंकिंग में भीलवाड़ा शहर प्रदेश में सबसे फिसड्डी रहा। भीलवाड़ा की देश में कुल रैंकिंग 372 है। वहीं मुख्यमंत्री का गृह जिला जोधपुर इस सर्वे में 243वीं रैंकिंग पर रहा।
शहर रैंक
जयपुर 44
उदयपुर 137
अलवर 186
सीकर 204
पाली 213
टोंक 215
गंगापुरसिटी 221
सुजानगढ़ 237
जोधपुर 243
झुंझुनूं 245
भिवाड़ी 257
अजमेर 266
हिंडौन 274
भरतपुर 279
सवाई माधोपुर 284
चूरू 285
नागौर 293
बीकानेर 295
कोटा 302
बारां 313
हनुमानगढ़ 314
चित्तौडगढ़़ 327
ब्यावर 331
धौलपुर 336
किशनगढ़ 340
बूंदी 341
गंगानगर 367
भीलवाड़ा 372
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment