दीपिका को नहीं पता रणवीर की एनर्जी का राज
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपने पति और अभिनेता रणवीर की एनर्जी का राज नहीं पता है। रणवीर अपने फैन्स के लिए स्टार परफॉर्मर हैं।
उनका एनर्जी लेवल न सिर्फ ऑनस्क्रीन बल्कि ऑफस्क्रीन भी कई बार देखने को मिला है। हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान वह फैन्स की भीड़ पर कूद गए थे।
इसके अलावा भी कई रियलिटी शो में उनका मजेदार अंदाज देखने को मिला है। ऐसे में दीपिका ने उनकी इस हाई-लेवल एनर्जी पर अपनी बात कही। दीपिका का कहना है कि पता नहीं घर से बाहर जाते ही रणवीर को क्या हो जाता है।
दीपिका को नहीं पता रणवीर की एनर्जी का राज
दीपिका ने बताया कि रणवीर फैंस के सामने जो हैं, उनके सामने उससे बिल्कुल उलटे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें रणवीर की एनर्जी का राज कभी पता नहीं चलेगा क्योंकि वह घर पर वैसे कभी नहीं होते हैं।
दीपिका ने कहा कि रणवीर का एक बेहद शांत और इमोशनल पहलू भी है। यह उनके काम में दिखता है और लोग भी धीरे-धीरे देखने लगेंगे। वह बच्चों की तरह मासूम हैं। उनके कई अलग-अलग पहलू है।
दैनिक चमकता राजस्थान
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment