बाइपोलर डे आज
आज शहर में होंगे अवेयरनेस प्रोग्राम जयपुर। आज वल्र्ड बाइपोलर डे हैं। इसे लेकर शहर में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संगठनों की ओर से अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
जानकारों के मुताबिक बाइपोलर डिसऑर्डर एक कॉम्पलेक्स बीमारी होती है, इसको मैनिक डिप्रशेन भी कहते है।
बाइपोलर डिसऑर्डर की वजह से मिजाज में अचानक बदलाव आता रहता है, कभी बहुत खुशी होती है कभी बिना किसी बात के मन उदास हो जाता है।
मूड बदल जाता है
बाइपोलर डिसऑर्डर से पीडि़त अक्सर मूड स्विंग, गुस्सा आना, उदास होने की शिकायत करता है, खुश होना जिसे हाइपोमेनिक फेस कहते है, इसमें बहुत अधिक खुशी, नींद की जरूरत घटना, बहुत अधिक बोलना, जोखिम लेना, अति आत्मविश्वास होना, बहुत अधिक खर्च करना जैसी बातें नजर आती हैं।
ये एक साइकलिक डिसऑर्डर होता है जिसमें कभी दुख का एपिसोड होता है तो कभी खुशी का एपिसोड चलता है,व्यवहार में परिवर्तन को काफी समय तक न समझ पाने के कारण अक्सर इस बीमारी की पहचान नहीं हो पाती ।
ये होते हैं लक्षण
इस बीमारी के लक्षणों में मन में अत्यधिक उदासी, कार्य में अरुचि, चिड़चिड़ापन, घबराहट, आत्मग्लानि, निराशा, ऊर्जा की कमी, अपने आप से नफरत, नींद की कमी, मन में रोने की इच्छा, आत्मविश्वास की कमी लगातार बनी रहती है।
बाइपोलर डे आज
नशा भी होता है एक कारण
चिकित्सकों के अनुसार नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों में भी यह बीमारी पाई जाती है, इसके अलावा मौसम में बदलाव भी इस बीमारी में बड़ा अहम रोल अदा करता है।
सर्दी और पतझड़ के मौसम में इस बीमारी से पीडि़त लोगों में तनाव के लक्षण देखे जा सकते हैं।
आज होगा अवेयनेस प्रोग्राम
वल्र्ड बाइपोलर डे पर एसएमएस अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग की ओर से अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत एक एग्जिबिशन का आयोजन किया जाएगा।
प्रदर्शनी का उद्घाटन एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी करेंगे, इस बारे में डॉ. आरके सोलंकी ने बताया कि यह एक प्रकार का डिसऑर्डर है, इसका इलाज बेहद जरूरी है।
दैनिक चमकता राजस्थान
नशा भी होता है एक कारण
चिकित्सकों के अनुसार नशीले पदार्थों का सेवन करने वाले लोगों में भी यह बीमारी पाई जाती है, इसके अलावा मौसम में बदलाव भी इस बीमारी में बड़ा अहम रोल अदा करता है।
सर्दी और पतझड़ के मौसम में इस बीमारी से पीडि़त लोगों में तनाव के लक्षण देखे जा सकते हैं।
आज होगा अवेयनेस प्रोग्राम
वल्र्ड बाइपोलर डे पर एसएमएस अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग की ओर से अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत एक एग्जिबिशन का आयोजन किया जाएगा।
प्रदर्शनी का उद्घाटन एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी करेंगे, इस बारे में डॉ. आरके सोलंकी ने बताया कि यह एक प्रकार का डिसऑर्डर है, इसका इलाज बेहद जरूरी है।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment