जयपुर
लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए चल रहे कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर में कई तरह की अव्यवस्थाएं सामने आई।
लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए चल रहे कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर में कई तरह की अव्यवस्थाएं सामने आई।
दोपहर को बासी खाना देख कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया, कर्मचारियों ने अधिकारियों से शिकायत की और पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया।
लोकसभा चुनाव कराने के लिए कर्मचारियों को 25 व 26 मार्च को दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी, ओटीएस, पोद्दार स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, खेतान पॉलिटेक्निक सहित कई जगहों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहे हैं।
लोकसभा चुनाव कराने के लिए कर्मचारियों को 25 व 26 मार्च को दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जयपुर में राजस्थान यूनिवर्सिटी, ओटीएस, पोद्दार स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, खेतान पॉलिटेक्निक सहित कई जगहों पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो रहे हैं।
कर्मचारियों का कहना है कि एक दिन के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सरकार दो दिन का कर रही है और इसमें में काफी सारी खामियां और लापरवाही सामने आ रही हैं।
चाय तक घटिया थी
कर्मचारियों का कहना हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रशिक्षण दिया गया था, ऐसे में अब दो दिन के प्रशिक्षण का कोई मतलब नहीं था।
चाय तक घटिया थी
कर्मचारियों का कहना हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी प्रशिक्षण दिया गया था, ऐसे में अब दो दिन के प्रशिक्षण का कोई मतलब नहीं था।
दोपहर को कर्मचारियों को चाय पिलाई, वह भी बहुत घटिया थी,
उन्होंने मांग की कि खाने और पानी की सैंपलिंग की जाए तथा जो भी दोषी हो, उसे सजा दी जाए।
बीमार पड़ गए कर्मचारी
राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पारी ने बताया कि प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों ने खाने के लिए बदबू की शिकायत की और आला अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देते हुए खाने के पैकेट वापस लौटा दिए हैं।
बीमार पड़ गए कर्मचारी
राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पारी ने बताया कि प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों ने खाने के लिए बदबू की शिकायत की और आला अधिकारियों को इस बारे में जानकारी देते हुए खाने के पैकेट वापस लौटा दिए हैं।
कई जगह दूषित खाना खाने से कर्मचारी बीमार भी पड़ गए, कर्मचारियों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए अच्छी जगह से खाना मंगवाया गया और कार्मिकों को बेकार खाना दिया गया।
समझाइश की, कार्रवाई का दिया आश्वासन
कार्मिकों ने कहा कि ओटीएस में अधिकारियों की भोजन व्यवस्था मैस में रखी गई, जबकि हमें पैकेट दिए गए, वो खराब थे।
समझाइश की, कार्रवाई का दिया आश्वासन
कार्मिकों ने कहा कि ओटीएस में अधिकारियों की भोजन व्यवस्था मैस में रखी गई, जबकि हमें पैकेट दिए गए, वो खराब थे।
वहीं जब कैंप का बहिष्कार कर कई कार्मिक ओटीएस के बाहर प्रदर्शन करने लगे तो कैंप प्रभारी राधेश्याम डेलू और अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण धारा सिंह पहुंचे।
उन्होंने कार्मिकों को समझाया, साथ ही खराब भोजन देने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, इसके बाद कार्मिक लौटे, खाने की क्वालिटी के लिए जिला रसद अधिकारी को जांच के निर्देश दिए।
जसवंत सिंह, प्रभारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ
आलू-छोले सब्जी में छोले खराब होने से बदबू आई थी, फूड सिक्योरिटी ऑफिसर से भी जांच कराई है, ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
जसवंत सिंह, प्रभारी, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ
आलू-छोले सब्जी में छोले खराब होने से बदबू आई थी, फूड सिक्योरिटी ऑफिसर से भी जांच कराई है, ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
कार्मिकों को मौके पर दूसरी सब्जी भी उपलब्ध कराई, अब प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों को केर-सांगरी, कद्दू और केरी की सब्जी खाने को दी जाएगी।
कनिष्क सैनी, जिला रसद अधिकारी जयपुर
दैनिक चमकता राजस्थान
कनिष्क सैनी, जिला रसद अधिकारी जयपुर
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment