यूडीएच के प्रमुख सचिव ने 39 अटके प्रोजेक्ट को गति देने के दिए निर्देश
जयपुर। केंद्र सरकार की योजना हाउसिंग फॉर योजना की धीमी रफ्तार को तेज करने के लिए अब डेडीकेटेड कमेटी इसकी निगरानी करेगी।
जेडीए और आवासन मंडल सहित सभी निकायों में एक डेडिकेटेड टीम बनाई जाएगी। यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में स्वायत्त शासन भवन में हाउसिंग फॉर योजना की समीक्षा बैठक में यह निर्णय किया गया, बैठक में अटके कुल 39 प्रोजेक्ट को गति देने के निर्देश दिए गए।
स्वायत्त शासन भवन में हुई समीक्षा बैठक में स्वायत्त शासन विभाग, नगरीय विकास विभाग, रूडसिको, जयपुर विकास प्राधिकरण और आवासन मंडल के कई अधिकारी मौजूद थे, बैठक में फैसला किया गया कि इस टीम पर हाउसिंग फॉर ऑल की योजना के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी होगी, प्रमुख सचिव नगरीय विकास भास्कर ए. सावंत ने बैठक के अन्य फैसलों के बारे में जानकारी दी।
एमपी और यूपी में अच्छी स्थिति
यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने कहा कि गुजरात में आईएसएसआर, आवास अभिवृद्धि व निर्माण घटक में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आवास योजना (शहरी) के तहत अच्छी उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं।
इन उपलब्धियों की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के जुड़े विभागों की एक टीम परियोजना निदेशक (आवासन), रूडसिको के नेतृत्व में गठित कर इन राज्यों में भेजी जाए, ताकि वहां से कार्यों की जानकारी लेकर इन्हें राजस्थान में लागू किया जा सके।
जयपुर। केंद्र सरकार की योजना हाउसिंग फॉर योजना की धीमी रफ्तार को तेज करने के लिए अब डेडीकेटेड कमेटी इसकी निगरानी करेगी।
जेडीए और आवासन मंडल सहित सभी निकायों में एक डेडिकेटेड टीम बनाई जाएगी। यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत की अध्यक्षता में स्वायत्त शासन भवन में हाउसिंग फॉर योजना की समीक्षा बैठक में यह निर्णय किया गया, बैठक में अटके कुल 39 प्रोजेक्ट को गति देने के निर्देश दिए गए।
स्वायत्त शासन भवन में हुई समीक्षा बैठक में स्वायत्त शासन विभाग, नगरीय विकास विभाग, रूडसिको, जयपुर विकास प्राधिकरण और आवासन मंडल के कई अधिकारी मौजूद थे, बैठक में फैसला किया गया कि इस टीम पर हाउसिंग फॉर ऑल की योजना के क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी होगी, प्रमुख सचिव नगरीय विकास भास्कर ए. सावंत ने बैठक के अन्य फैसलों के बारे में जानकारी दी।
एमपी और यूपी में अच्छी स्थिति
यूडीएच के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने कहा कि गुजरात में आईएसएसआर, आवास अभिवृद्धि व निर्माण घटक में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में आवास योजना (शहरी) के तहत अच्छी उपलब्धियां प्राप्त की गई हैं।
इन उपलब्धियों की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के जुड़े विभागों की एक टीम परियोजना निदेशक (आवासन), रूडसिको के नेतृत्व में गठित कर इन राज्यों में भेजी जाए, ताकि वहां से कार्यों की जानकारी लेकर इन्हें राजस्थान में लागू किया जा सके।
यूडीएच के प्रमुख सचिव ने 39 अटके प्रोजेक्ट को गति देने के दिए निर्देश
सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत डिमांड सर्वे से वंचित लाभार्थियों को योजना में शामिल करने के लिए ऑनलाइन सुविधा के लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे सभी लाभार्थियों को लाभ मिल सके।
बैठक में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त सुबीर कुमार, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग सिद्धार्थ महाजन, निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा, सचिव जेडीए अर्चना सिंह, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजन नगरीय विकास विभाग वी.के. दलाल सहित समस्त नगरीय निकायों के आयुक्त और अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।
दैनिक चमकता राजस्थान
सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत डिमांड सर्वे से वंचित लाभार्थियों को योजना में शामिल करने के लिए ऑनलाइन सुविधा के लिए सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे सभी लाभार्थियों को लाभ मिल सके।
बैठक में राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त सुबीर कुमार, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग सिद्धार्थ महाजन, निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा, सचिव जेडीए अर्चना सिंह, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजन नगरीय विकास विभाग वी.के. दलाल सहित समस्त नगरीय निकायों के आयुक्त और अधिशासी अधिकारी मौजूद थे।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment