जेडीए ने बहाव क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण, अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई
जयपुर जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पांच बीघा भूमि पर अवैध रूप बनाई जा रही कॉलोनी से निर्माणों को ध्वस्त किया।
दिल्ली रोड पर निम्स विश्वविद्यालय की ओर से बहाव क्षेत्र में बनाए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए दूसरे दिन भी कार्रवाई की गई। जेडीए ने यहां से सीसी रोड को हटाया।
जेडीए एसपी प्रीति जैन ने बताया कि जोन-12 के ग्राम मोटू का बास खसरा संख्या बी-20, 74, 75 एवं 694 निजी खातेदारी की पांच बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बाउंड्रीवाल एवं ग्रेवल की सड़कों का निर्माण किया गया था, जिसे प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया।
जेडीए ने बहाव क्षेत्र से हटाए अतिक्रमण, अवैध कॉलोनी पर भी कार्रवाई
इसी जोन में ही ग्राम जाहोता में ढाणी भुरावाड़ी के ख.नं. 266 के गैर मुमकिन रास्ते पर तारबंदी व फसल उगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। वहीं, जोन-13 में दिल्ली रोड पर निम्स विश्वविद्यालय ग्राम जुगलपुरा में अवैध रूप से बनाई गई 40 फुट सीसी रोड को लोकंडा मशीन से हटाया गया।
दैनिक चमकता राजस्थान
इसी जोन में ही ग्राम जाहोता में ढाणी भुरावाड़ी के ख.नं. 266 के गैर मुमकिन रास्ते पर तारबंदी व फसल उगाकर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया। वहीं, जोन-13 में दिल्ली रोड पर निम्स विश्वविद्यालय ग्राम जुगलपुरा में अवैध रूप से बनाई गई 40 फुट सीसी रोड को लोकंडा मशीन से हटाया गया।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment