मोदी के जुमले सुन-सुनकर ऊब चुका है देश-अशोक गहलोत
जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की तरह प्रियंका कोई जुमला नहीं बोलती हैं, उनके जुमले सुन-सुनकर देश ऊब चुका है और इस चुनाव में उनके जुमले चलने वाले नहीं हैं।
चाहे ट्विटर पर आया नया जुमला चौकीदार नरेंद्र मोदी, आप समझ सकते हो चौकीदार कितना घबरा गया है
गहलोत ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी कहते हैं गंगा मैया ने मुझे बुलाया है, गंगा मैया उनको अकेले नहीं, दुनिया को बुलाती है देश को बुलाती है।
मोदी की मार्केटिंग में ये जुमले उनके काम आते हैं, मगर ये जुमले इस बार चलने वाले नहीं हैं, गहलोत ने कहा कि प्रियंका गांधी का पूरे देश में इंपैक्ट दिख रहा है, राहुल गांधी ने सोच-समझकर उनको यूपी की जिम्मेदारी दी है।
ऐसी नौबत ही क्यों आई
गहलोत ने कहा कि मोदी से आग्रह करना चाहूंगा कि वे जब अकेले बैठें हों तो अपनी आत्मा को पूछें, अपने दिल को पूछें कि ये नौबत क्यों आती है कि विकास को भी कहे कि मैं खुद विकास हूं, क्योंकि विकास पागल हो गया था।
जयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की तरह प्रियंका कोई जुमला नहीं बोलती हैं, उनके जुमले सुन-सुनकर देश ऊब चुका है और इस चुनाव में उनके जुमले चलने वाले नहीं हैं।
चाहे ट्विटर पर आया नया जुमला चौकीदार नरेंद्र मोदी, आप समझ सकते हो चौकीदार कितना घबरा गया है
गहलोत ने नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मोदी कहते हैं गंगा मैया ने मुझे बुलाया है, गंगा मैया उनको अकेले नहीं, दुनिया को बुलाती है देश को बुलाती है।
मोदी की मार्केटिंग में ये जुमले उनके काम आते हैं, मगर ये जुमले इस बार चलने वाले नहीं हैं, गहलोत ने कहा कि प्रियंका गांधी का पूरे देश में इंपैक्ट दिख रहा है, राहुल गांधी ने सोच-समझकर उनको यूपी की जिम्मेदारी दी है।
ऐसी नौबत ही क्यों आई
गहलोत ने कहा कि मोदी से आग्रह करना चाहूंगा कि वे जब अकेले बैठें हों तो अपनी आत्मा को पूछें, अपने दिल को पूछें कि ये नौबत क्यों आती है कि विकास को भी कहे कि मैं खुद विकास हूं, क्योंकि विकास पागल हो गया था।
मोदी के जुमले सुन-सुनकर ऊब चुका है देश-अशोक गहलोत
अब मोदी को कहना पड़ा कि चौकीदार मैं खुद भी हूं और पूरे हमारे तमाम जो बीजेपी के लोग हैं वह चौकीदार हैं, इसका मतलब वह डिफेंस में आ गए हैं।
गले नहीं उतर रहा रफाल का मामला
उन्होंने कहा कि राफेल का मामला किसी के भी गले नहीं उतर रहा, 526 करोड़ का प्लेन सरकार बदलते ही 1660 करोड़ का कैसे हो सकता है। पूरा देश जानना चाहता है यह मेरा मानना है।
चौकीदार की तरह ही वादे निभाते
गहलोत ने कहा कि मोदी चौकीदार की तरह ही वादे निभाते, रोजगार, कालेधन, 15 लाख, महंगाई कम करने का वादा निभाते तो आज यह नौबत नहीं आती।
न तो राहुल गांधी और न ही कांग्रेस अटैक करती चौकीदार के नाम पर। राफेल में क्या हुआ चौकीदार जवाब क्यों नहीं दे रहा है, चौकीदार चोर है, यह जनता क्यों बोलने लग गई है।
दैनिक चमकता राजस्थान
अब मोदी को कहना पड़ा कि चौकीदार मैं खुद भी हूं और पूरे हमारे तमाम जो बीजेपी के लोग हैं वह चौकीदार हैं, इसका मतलब वह डिफेंस में आ गए हैं।
गले नहीं उतर रहा रफाल का मामला
उन्होंने कहा कि राफेल का मामला किसी के भी गले नहीं उतर रहा, 526 करोड़ का प्लेन सरकार बदलते ही 1660 करोड़ का कैसे हो सकता है। पूरा देश जानना चाहता है यह मेरा मानना है।
चौकीदार की तरह ही वादे निभाते
गहलोत ने कहा कि मोदी चौकीदार की तरह ही वादे निभाते, रोजगार, कालेधन, 15 लाख, महंगाई कम करने का वादा निभाते तो आज यह नौबत नहीं आती।
न तो राहुल गांधी और न ही कांग्रेस अटैक करती चौकीदार के नाम पर। राफेल में क्या हुआ चौकीदार जवाब क्यों नहीं दे रहा है, चौकीदार चोर है, यह जनता क्यों बोलने लग गई है।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment