सीपीटी का स्थान लेगी सीए फाउंडेशन
जयपुर। चार्टर्ड एकाउटेंट (सीए) पाठ्यक्रम में अंतिम कॉमन प्रोफिशिएंटी टेस्ट (सीपीटी) 16 जून को होगी। इसके परीक्षा आवेदन के लिए तीन दिन शेष हैं। इसके बाद चार्टर्ड एकाउटेंट पाठ्यक्रम में प्रवेश सीए फाउंडेशन से होगा, जो सीपीटी की तुलना में कठिन परीक्षा है। वर्तमान में सीपीटी में करीब 35 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण होते हैं। इनमें से हर साल केवल 10 प्रतिशत सीए बनते हैं। शेष 25 प्रतिशत तैयारी में लगे रहते हैं या पाठ्यक्रम छोड़ देते हैं। सीए की नियामक संस्था दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआई) ने इसी 25 प्रतिशत का गैप भरने के लिए पिछले साल मई में नई प्रवेश परीक्षा सीए फाउंडेशन शुरू की है, ताकि सीए पाठ्यक्रम में प्रवेश और सीए उत्तीर्ण में एकरूपता लाई जा सके।
सीपीटी का स्थान लेगी सीए फाउंडेशन
24 अप्रेल तक कर सकते हैं आवेदन
सीपीटी के लिए आवेदन 4 से 24 अप्रेल तक होंगे। छह सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 2 मई तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 16 जून को दो पारियों सुबह 10.30 से 12.30 और दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। प्रत्येक विषय में 33 व सम्मिलित रूप से 50 प्रतिशत लाने वाला उत्तीर्ण होगा।
दो साल पहले किया था बदलाव
आइसीएआई ने 2017 में सीए पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया था। सीपीटी के स्थान पर नई परीक्षा सीए फाउंडेशन लागू की। पहली सीए फाउंडेशन मई, 2018 में हुई। अब इस साल मई में सीए फाउंडेशन व जून में सीपीटी हो रही है। सीपीटी अंतिम है। फिर केवल सीए फाउंडेशन ही रहेगी। सीए फाउंडेशन के बाद आईपीसीसी/इंटरमीडिएट और फिर सीए फाइनल परीक्षा होती है। आईपीसीसी का नाम अब इंटरमीडिएट हो गया है।
दैनिक चमकता राजस्थान
24 अप्रेल तक कर सकते हैं आवेदन
सीपीटी के लिए आवेदन 4 से 24 अप्रेल तक होंगे। छह सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 2 मई तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 16 जून को दो पारियों सुबह 10.30 से 12.30 और दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। प्रत्येक विषय में 33 व सम्मिलित रूप से 50 प्रतिशत लाने वाला उत्तीर्ण होगा।
दो साल पहले किया था बदलाव
आइसीएआई ने 2017 में सीए पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव किया था। सीपीटी के स्थान पर नई परीक्षा सीए फाउंडेशन लागू की। पहली सीए फाउंडेशन मई, 2018 में हुई। अब इस साल मई में सीए फाउंडेशन व जून में सीपीटी हो रही है। सीपीटी अंतिम है। फिर केवल सीए फाउंडेशन ही रहेगी। सीए फाउंडेशन के बाद आईपीसीसी/इंटरमीडिएट और फिर सीए फाइनल परीक्षा होती है। आईपीसीसी का नाम अब इंटरमीडिएट हो गया है।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment