आलिया संग तुलना होने पर शर्मिंदा हूं : कंगना
बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय से अपनी एक अलग पहचान बना चुकी आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में 6 साल पूर हो चुके हैं। इन 6 सालों में आलिया ने लगातार बेहतरीन एक्टिंग और स्टारडम में जो ग्रोथ किया है, वह शायद ही बॉलीवुड की किसी और एक्ट्रेस ने इतने कम समय में किया हो।
वह बैक टू बैक सफल फिल्मों से जुड़ी रहीं और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों और निर्देशकों के साथ कमा भी कर रही हैं। आलिया ने हाल ही में निर्देशक संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह और एसएस राजामौली की 'आरआरआर साइन की हैं।
बी-टाउन में कॉम्पटिशन हमेशा से ही रहा है, जाहिर है कि एक हीरोइन को दूसरी की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं लगती है और इन दिनों ऐसा ही कुछ ही आलिया भट्ट और कंगना रनौत के बीच चल रहा है।
आलिया ने कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका’ को लेकर जब सोशल मीडिया में कोई तारीफ नहीं की थी तो कंगना ने आलिया पर अपने बेबाक बयानों से हमला करना शुरू कर दिया।
आलिया संग तुलना होने पर शर्मिंदा हूं : कंगना
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment