बदला की सफलता से खुश तापसी पन्नू देंगी सक्सेस पार्टी
बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा तापसी पन्नू और महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'बदला इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक साबित हुई है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन तले बनी इस फि ल्म ने बॅाक्स ऑफि स पर कुल 80 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया। तापसी ने फिल्म 'बदला को लेकर कहा कि मुझे लगता है की अब हमारी ऑडियंस काफी बदल चुकी है। 'बदला एक अलग तरह की फिल्म थी। न इसमें गाने थे, न कॉमेडी और न ही एक्शन, लेकिन हम इतना जानते थे की अगर कोई शख्स यह फिल्म देखने जाता है तो यकीनन उसे फिल्म की कहानी बांधे रखेगी। इसी का हमें फायदा मिला और लोगों को यह फिल्म पसंद आई। तापसी ने कहा कि असली जंग यह थी कि पब्लिक थिएटर तक आए कैसे। हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं, जो लोगों ने हमें एक मौका दिया। इसके बाद तो मानों माउथ पब्लिसिटी से ही हमारी फिल्म चल गई।
बदला की सफलता से खुश तापसी पन्नू देंगी सक्सेस पार्टी
तापसी ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच चल रही ट्विटर वॉर पर भी बात की। दरअसल, कुछ दिनों से ट्विटर पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की 'बदला पर सक्सेस पार्टी को लेकर चर्चा चल रही है। दोनों में ये बहस हो रही है की सक्सेस पार्टी कौन देगा। इस पर भी हाल में तापसी का रिएक्शन सुनने को मिला। तापसी ने कहा कि जब से फि ल्म 'बदला रिलीज हुई है, तब से मैं मेरठ में शूट कर रही हूं। लेकिन इतना तय है की जब भी मैं मुंबई जाऊंगी, मैं 'बदला की सक्सेस के लिए अपने आपको एक केक जरूर गिफ्ट करूंगी।
जब एक्ट्रेस से बिग बी और किंग खान की फाइट का जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगी की सभी को इनवाइट करूं ताकि ये बहस खत्म हो जाए। मैंने सोचा था की एक बार मैं वापस आ जाऊं, फिर पार्टी दूंगी।
दैनिक चमकता राजस्थान
तापसी ने अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बीच चल रही ट्विटर वॉर पर भी बात की। दरअसल, कुछ दिनों से ट्विटर पर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की 'बदला पर सक्सेस पार्टी को लेकर चर्चा चल रही है। दोनों में ये बहस हो रही है की सक्सेस पार्टी कौन देगा। इस पर भी हाल में तापसी का रिएक्शन सुनने को मिला। तापसी ने कहा कि जब से फि ल्म 'बदला रिलीज हुई है, तब से मैं मेरठ में शूट कर रही हूं। लेकिन इतना तय है की जब भी मैं मुंबई जाऊंगी, मैं 'बदला की सक्सेस के लिए अपने आपको एक केक जरूर गिफ्ट करूंगी।
जब एक्ट्रेस से बिग बी और किंग खान की फाइट का जिक्र किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं कोशिश करूंगी की सभी को इनवाइट करूं ताकि ये बहस खत्म हो जाए। मैंने सोचा था की एक बार मैं वापस आ जाऊं, फिर पार्टी दूंगी।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment