एवेंजर्स : एंडगेम ने दो दिन में कमाए 100 करोड़ रुपए
फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है। दूसरे दिन भी इस फिल्म ने भारत में 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई के आंकड़े को बरकरार रखा। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा रविवार को और बढ़ सकता है।
मार्वल की इस सुपरहीरो फिल्म ने भारत में रिलीज के दूसरे दिन करीब 51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है, पहले दिन से यह अमाउंट करीब दो करोड़ कम है।
हालांकि इस अंतर का कोई खास असर शायद ही पड़े, क्योंकि वीकेंड के दूसरे दिन फिल्म पहले और दूसरे दिन की कमाई में आए अंतर को कवर कर सकती है।
एवेंजर्स : एंडगेम ने दो दिन में कमाए 100 करोड़ रुपए
26 अप्रेल को रिलीज होने वाली इस मूवी ने पहले दिन 53 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी, जो भारत में रिलीज होने वाली किसी भी हॉलीवुड फिल्म के फस्र्ट डे कलेक्शन में सबसे ज्यादा है।
दो दिन के कलेक्शन को जोड़ा जाए तो टोटल अमाउंट 104 करोड़ रुपए होता है, जो काफी शानदार है।
फिल्म की ऐसी परफॉर्मेंस कब तक जारी रहेगी, इसकी तस्वीर सोमवार तक साफ हो जाएगी।
नए सप्ताह के शुरूआती दिनों में भी यदि यह शानदार कलेक्शन जारी रखती है, तो कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बन सकते हैं।
दैनिक चमकता राजस्थान
26 अप्रेल को रिलीज होने वाली इस मूवी ने पहले दिन 53 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की थी, जो भारत में रिलीज होने वाली किसी भी हॉलीवुड फिल्म के फस्र्ट डे कलेक्शन में सबसे ज्यादा है।
दो दिन के कलेक्शन को जोड़ा जाए तो टोटल अमाउंट 104 करोड़ रुपए होता है, जो काफी शानदार है।
फिल्म की ऐसी परफॉर्मेंस कब तक जारी रहेगी, इसकी तस्वीर सोमवार तक साफ हो जाएगी।
नए सप्ताह के शुरूआती दिनों में भी यदि यह शानदार कलेक्शन जारी रखती है, तो कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बन सकते हैं।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment