गणगौर सवारी के दौरान परकोटे में यातायात में होगा बदलाव
जयपुर
गणगौर के त्योहार पर सोमवार व मंगलवार को शाम छह बजे गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी, यह जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंचेगी।
सवारी के दौरान शहर में शाम चार बजे से सवारी सिटी पैलेस पहुंचने तक यातायात पुलिस की ओर से यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी।
त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग 3 बजे के बाद निषेध रहेगी।
शाम 4 बजे के बाद संजय सर्कल से रिक्शा, तांगा, ठेला, बस चांदपोल बाजार होकर नहीं जा सकेंगे, केवल दुपहिया वाहन नाहरगढ़ रोड तक आ सकेंगे।
गणगौर माता मेले की समाप्ति तक अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर छोटी चौपड़ की तरफ आवागमन बंद रहेगा।
जयपुर
गणगौर के त्योहार पर सोमवार व मंगलवार को शाम छह बजे गणगौर माता की सवारी निकाली जाएगी, यह जनानी ड्योढ़ी से रवाना होकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़ और गणगौरी बाजार होते हुए चौगान स्टेडियम पहुंचेगी।
सवारी के दौरान शहर में शाम चार बजे से सवारी सिटी पैलेस पहुंचने तक यातायात पुलिस की ओर से यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी।
त्रिपोलिया गेट से छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, चौगान स्टेडियम तक सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग 3 बजे के बाद निषेध रहेगी।
शाम 4 बजे के बाद संजय सर्कल से रिक्शा, तांगा, ठेला, बस चांदपोल बाजार होकर नहीं जा सकेंगे, केवल दुपहिया वाहन नाहरगढ़ रोड तक आ सकेंगे।
गणगौर माता मेले की समाप्ति तक अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार होकर छोटी चौपड़ की तरफ आवागमन बंद रहेगा।
गणगौर सवारी के दौरान परकोटे में यातायात में होगा बदलाव
सांगानेरी गेट, सुभाष चौक, रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाली बसों का प्रवेश 4 बजे से निषेध रहेगा। वहीं, सांगानेरी गेट से सुभाष चौक होते हुए आने-जाने वाली बसें घाटगेट, घाट बाजार, रामगंज चौपड़, चार दरवाजा होकर सुभाष चौक आ-जा सकेंगी।
रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ होकर चलने वाली बसें घाटगेट से सांगानेरी गेट, एमआई रोड आ सकेंगी।
5 बजे बाद यातायात नगर परिषद की मोरी से सिटी पैलेस की तरफ नहीं आने दिया जाएगा, वाहन आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से आतिश मार्केट व सिटी पैलेस की तरफ, चीनी की बुर्ज की तरफ से आतिश बाजार और सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ सकेंगे।
रामनिवास बाग चौराहा व न्यू गेट से सभी प्रकार के चौपहिया वाहन चौड़ा रास्ता में नहीं आ सकेंगे, केवल दुपहिया वाहन भी गोपालजी के रास्ते से आगे त्रिपोलिया टी-पॉइंट की तरफ नहीं जा सकेंगे।
चौड़ा रास्ता में आने वाले दुपहिया वाहन समानान्तर मार्गों से निकाले जाएंगे।
रामगढ़ मोड़ से भारी वाहन जोरावर सिंह गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे एवं ना ही उन्हें माउंट रोड होकर शहर के अन्दर आने दिया जाएगा।
गढ़ गणेश चौराहा व चौगान स्टेडियम की ओर से गणगौरी बाजार होकर नहीं जा सकेंगे, चौगान स्टेडियम चौराहा से हल्के वाहन बारह भाइयों के चौराहे से होकर चांदपोल बाजार की तरफ जा सकेंगे, इसी प्रकार यातायात गढ़ गणेश चौराहा से नाहरी का नाका की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
दैनिक चमकता राजस्थान
सांगानेरी गेट, सुभाष चौक, रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाली बसों का प्रवेश 4 बजे से निषेध रहेगा। वहीं, सांगानेरी गेट से सुभाष चौक होते हुए आने-जाने वाली बसें घाटगेट, घाट बाजार, रामगंज चौपड़, चार दरवाजा होकर सुभाष चौक आ-जा सकेंगी।
रामगंज चौपड़ की तरफ से बड़ी चौपड़ होकर चलने वाली बसें घाटगेट से सांगानेरी गेट, एमआई रोड आ सकेंगी।
5 बजे बाद यातायात नगर परिषद की मोरी से सिटी पैलेस की तरफ नहीं आने दिया जाएगा, वाहन आतिश मार्केट व सार्दुल सिंह की नाल की तरफ से आतिश मार्केट व सिटी पैलेस की तरफ, चीनी की बुर्ज की तरफ से आतिश बाजार और सिटी पैलेस की तरफ नहीं आ सकेंगे।
रामनिवास बाग चौराहा व न्यू गेट से सभी प्रकार के चौपहिया वाहन चौड़ा रास्ता में नहीं आ सकेंगे, केवल दुपहिया वाहन भी गोपालजी के रास्ते से आगे त्रिपोलिया टी-पॉइंट की तरफ नहीं जा सकेंगे।
चौड़ा रास्ता में आने वाले दुपहिया वाहन समानान्तर मार्गों से निकाले जाएंगे।
रामगढ़ मोड़ से भारी वाहन जोरावर सिंह गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे एवं ना ही उन्हें माउंट रोड होकर शहर के अन्दर आने दिया जाएगा।
गढ़ गणेश चौराहा व चौगान स्टेडियम की ओर से गणगौरी बाजार होकर नहीं जा सकेंगे, चौगान स्टेडियम चौराहा से हल्के वाहन बारह भाइयों के चौराहे से होकर चांदपोल बाजार की तरफ जा सकेंगे, इसी प्रकार यातायात गढ़ गणेश चौराहा से नाहरी का नाका की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment