हर शहरवासी को मिल रहा 15 लीटर कम पानी
जयपुर । स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर जयपुर में शहरवासियों को चिलचिलाती गर्मी में भी पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा। शहर के कई हिस्सों में हालत बेहद खराब है।
इधर, जलदाय विभाग शहरी जनसंख्या के हिसाब से तय मापदंडों के हिसाब से भी पेयजल की आपूर्ति करने में फेल साबित हो रहा है।
ऐसे में हर शहरी को नियत मात्रा से 15 लीटर पानी कम मिल रहा है। पीएचईडी के आकलन के मुताबिक शहर की वर्तमान आबादी करीब 38 लाख है।
इनमें से करीब 30 लाख की आबादी सरकारी पेयजल आपूर्ति से जुड़ी है। यानि शहर का 70त्न हिस्सा पेयजल आपूर्ति से जुड़ा हुआ है।
अभी मिल रहा 433 एमएलडी पानी
विभाग के मुताबिक 30 लाख की आबादी के लिए 433 एमएलडी पानी रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि जरूरत 450 एमएलडी पानी की है।
अभी मिल रहा 433 एमएलडी पानी
विभाग के मुताबिक 30 लाख की आबादी के लिए 433 एमएलडी पानी रोजाना उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि जरूरत 450 एमएलडी पानी की है।
शहर में सरकारी पेयजल आपूर्ति से जुड़े उपभोक्ताओं को रोज 18 से 20 एमएलडी पानी कम मिल रहा है।
मिलना चाहिए इतना पानी
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक 10 लाख तक की आबादी वाले शहर में एक दिन में प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की आपूर्ति की जानी चाहिए।
मिलना चाहिए इतना पानी
भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक 10 लाख तक की आबादी वाले शहर में एक दिन में प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की आपूर्ति की जानी चाहिए।
जबकि 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में हर रोज एक व्यक्ति के लिए कम से कम 150 लीटर पानी की जरूरत महसूस करते हुए इतनी आपूर्ति की जानी चाहिए।
लेकिन शहर में सरकारी पेयजल आपूर्ति से जुड़े इलाकों में जलदाय विभाग अभी प्रति व्यक्ति के हिसाब से औसत रूप से 135 लीटर तक पानी की आपूर्ति की जा रही है।
हर शहरवासी को मिल रहा 15 लीटर कम पानी
विभाग का दावा, इतनी की जा रही आपूर्ति
जयपुर शहर की बात करें तो शहर में अभी हर रोज करीब 305 एमएलडी पानी बीसलपुर बांध और करीब 135 लीटर पानी ट्यूबवैलों के जरिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।
लोगों में फैल रहा आक्रोश
शहर में उपभोक्ता पहले ही पानी की कम आपूर्ति से परेशान है। गर्मी में शहर के कई इलाकों में कम दवाब से पानी आने के साथ ही खासतौर पर अंतिम छोर वाले इलाकों में घरों में पानी ही नहीं पहुंचने जैसी शिकायतों का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है।
विभाग का दावा, इतनी की जा रही आपूर्ति
जयपुर शहर की बात करें तो शहर में अभी हर रोज करीब 305 एमएलडी पानी बीसलपुर बांध और करीब 135 लीटर पानी ट्यूबवैलों के जरिए उपलब्ध करवाया जा रहा है।
लोगों में फैल रहा आक्रोश
शहर में उपभोक्ता पहले ही पानी की कम आपूर्ति से परेशान है। गर्मी में शहर के कई इलाकों में कम दवाब से पानी आने के साथ ही खासतौर पर अंतिम छोर वाले इलाकों में घरों में पानी ही नहीं पहुंचने जैसी शिकायतों का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है।
पानी की कमी के चलते शहर में कई स्थानों पर प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। लोग कार्यालयों पर जाकर नाराजगी जता रहे हैं।
दैनिक चमकता राजस्थान
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment