जिस देश का पीएम झूठ बोलेगा उस देश का लोकतंत्र खतरे में
जोधपुर/भीलवाड़ा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोधपुर की सभा में बगैर नाम लिए जो आरोप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर लगाए थे उनका सीएम ने प्रदेश में कई सभाओं में जवाब दिया है।
अपने ट्विटर हैंडल पर भी मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस देश का पीएम झूठ बोलेगा उसका लोकतंत्र खतरे में है।
गहलोत ने ट्विटर हैंडल पर मांडल जनसभा के कई वीडियो क्लिप शेयर किए और मोदी के आरोपों का जवाब दिया।
गहलोत ने ट्विटर हैंडल पर मांडल जनसभा के कई वीडियो क्लिप शेयर किए और मोदी के आरोपों का जवाब दिया।
गहलोत ने पाकिस्तान के दुष्प्रचार वाले पीएम के बयान पर कहा कि मोदीजी आपको 20 साल हुए हैं राजनीति में, मुझे 40 साल से ज्यादा समय हो गया है।
आप भी सीएम रहे हो, सीएम के बारे में इस प्रकार बोलना? वैभव के लिए जोधपुर की गली-गली में घूमने के बयान पर गहलोत ने कहा कि वे प्रदेश के हर लोकसभा क्षेत्र में तीन-तीन बार जा चुके हैं।
बताइये इतना झूठ बोलने वाला पीएम आपने देखा है कभी? साथ ही उन्होंने कहा कि मैं झूठ बोलना पाप समझता हूं और मोदीजी सच बोलना पाप समझते हैं।
जिस प्रदेश का पीएम झूठ बोलेगा उसका लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने मांडल जनसभा के उद्बोधन के संदर्भ में चार ट्वीट किए और मोदी पर पलटवार भी किया।
मोदी से ज्यादा मुझे राजनीतिक अनुभव
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांडल में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे तीर चलाए।
मोदी से ज्यादा मुझे राजनीतिक अनुभव
भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मांडल में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे तीर चलाए।
उन्होंने जोधपुर की सभा में मोदी ने जो आरोप लगाए थे, उनका जवाब दिया। गहलोत ने कहा, मोदीजी को केवल 20 साल हुए, जबकि मुझे राजनीति में 40 साल हो गए।
उनसे ज्यादा अनुभव है इसलिए किसी सीएम के लिए ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए।
जिस देश का पीएम झूठ बोलेगा उस देश का लोकतंत्र खतरे में
गहलोत ने कहा कि मोदीजी को राजनीति का अनुभव नहीं हैं।
गहलोत ने कहा कि मोदीजी को राजनीति का अनुभव नहीं हैं।
वे कई बार ऐसी बाते बोल देते हैं कि उनकी पार्टी के लोग भी हंसते हैं।
श्यामाप्रसाद मुखर्जी की मौत जम्मू-कश्मीर में हुई, जबकि वे बोलते हैं लंदन में हुई और कांग्रेस वालों ने बॉडी नहीं लाने दी। उनके पास तथ्य नहीं हैं इसलिए हर जगह जुमलेबाजी करते हैं।
सभा को राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी आदि ने भी संबोधित किया।
राजे पर लगाया राज्य को बर्बाद करने का आरोप
अन्ता। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा पर जमकर बरसे। अंता में हुई सभा में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बारां जिले की वृहद परवन सिंचाई परियोजना में रोडे अटकाने सहित रिफाइनरी को बर्बाद करने एवं कांग्रेस की अन्य जनहित वाली योजनाओं को बंद करने का काम किया।
राजे पर लगाया राज्य को बर्बाद करने का आरोप
अन्ता। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाजपा पर जमकर बरसे। अंता में हुई सभा में उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बारां जिले की वृहद परवन सिंचाई परियोजना में रोडे अटकाने सहित रिफाइनरी को बर्बाद करने एवं कांग्रेस की अन्य जनहित वाली योजनाओं को बंद करने का काम किया।
सभा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, घनश्याम तिवाड़ी, उर्मिला जैन भाया सहित अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।
दैनिक चमकता राजस्थान
दैनिक चमकता राजस्थान
Dainik Chamakta Rajasthan e-paper and Daily Newspaper, Publishing from Jaipur Rajasthan
सम्बन्धित खबरें पढने के लिए यहाँ देखे
0 comments:
Post a comment